कोरबा में बसों का किया गया निरीक्षण, तीन बसों के ऊपर की गई चालानी करवाई : NN81

Notification

×

Iklan

कोरबा में बसों का किया गया निरीक्षण, तीन बसों के ऊपर की गई चालानी करवाई : NN81

13/04/2024 | April 13, 2024 Last Updated 2024-04-13T07:18:27Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ कोरबा से अजय तिवारी की रिपोर्ट 


कोरबा में बसों का किया गया निरीक्षण, तीन बसों के ऊपर की गई चालानी करवाई।



छत्तीसगढ़ दुर्ग जिले के कुम्हारी में हुईं बस वाहन दुर्घटना को देखते हुए कोरबा जिला परिवहन विभाग और ट्रैफिक पुलिस द्वारा कोरबा जिले से चलने वाली बसों की जांच की जा रही है। शुक्रवार को विशेष अभियान चलाकर गौ माता चौक, कटघोरा, बाल्को, आईटीआई चौक, कुसमंडा, दीपका में कुल 30 बसों की जांच की गई। जांच के दौरान परिवहन विभाग को तीन बसों में खामियां मिली जिन्हें जप्त कर उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की गई। बस क्रमांक, CG12 BE1947 (बस, 24 सीटर), DL1 VA8706 (ट्रैवलर, 12 सीटर), CG13 AU5595 (बस, 32 सीटर) बिना परमिट के चल रही थी, प्रत्येक बस संचालकों के ऊपर 5000 का चालान काटा गया हैं। बिना परमिट के चल रहे वाहनों से शासन को राजस्व का नुकसान भी उठाना पड़ता है।