नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
छात्राओं ने फिर मारी बाजी, प्रदेश स्तरीय सूची में पाया स्थान
नैनपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के परिणाम बुधवार को घोषित कर दिए गए हैं, जिसमें प्रदेश स्तरीय प्रवीण्य सूची में ज्ञान ज्योति उत्तर माध्यमिक विद्यालय नैनपुर के छात्र-छात्रों ने बाजी मारी। जिसमें छात्रा अनुष्का अग्रवाल पिता जयप्रकाश अग्रवाल ने कक्षा 10वीं अंग्रेजी माध्यम में 495 अंक प्राप्त किया।तो वहीं शासकीय कन्या उच्चतर शाला से12थ में तीनों संकाय में संतोषी यादव बायो से500/423 अंक पाकर 84.6% के साथ टॉप की।सरस्वती स्कूल से भूपेंद्र शर्मा /बसंत धर्म ने 500/444 के साथ 88.8% अंक पाकर मैथ्स संकाय में टॉप किया,भूमि डेहरीया/निरंजन डेहरिया 500/43787.4%अंक के साथ बायो संकाय में टॉप किया तो दसवीं में सरस्वती स्कूल में अर्चना नामदेव /नरेंद्र नामदेव ने 94.2% बना कर स्कूल में टॉप किया जिन्हें स्कूल परिवार और नगर वासियों ने बधाई दी।