*सांसद हिमाद्री सिंह का ताबड़तोड़ जनसंपर्क आम जनता ने भारत को समृद्ध और सशक्त बनाने का संकल्प लिया*
उमरिया।डबल इंजन की सरकार ने गांव गरीब किसान जवान सभी के दिलों को छूने का प्रयास किया हैl संवेदनशीलता के साथ ही सरकार ने हर व्यक्ति से जुड़ने का संकल्प लिया है l निश्चित ही मोदी जी के नेतृत्व में आज देश उन्नति करता हुआ समर्थ और समृद्ध बनते जा रहा है l
शहडोल संसदीय क्षेत्र की लोकप्रिय सांसद प्रत्याशी श्रीमती हिमाद्री सिंह आज उमरिया जिले के पाली ग्रामीण मंडल मुदरिया पाली नगर नवरोजाबाद करकेली घघरी भरौला ग्रामों के प्रवास पर रही l कार्यकर्ताओं की बैठकों को संबोधित करते हुए सांसद हिमाद्री सिंह ने सभी जनता जनार्दन और भाजपा कार्यकर्ताओं का आशीर्वाद लिया l जनसंपर्क के दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने कार्यकर्ताओं में ऊर्जा और उत्साह को चौगुना
करने का काम किया l कार्यकर्ता की ऊर्जा और उत्साह के दम पर परिश्रम की पराकाष्ठा की जाएगीl सभी कार्यकर्ता अबकी बार 400 पार के नारे को चरितार्थ करते हुए उमरिया जिले से लगभग 2 लाख से अधिक वोटो से सांसद प्रत्याशी हिमाद्री सिंह रूपी कमल को जिताकर मोदी जी के झोली में समर्पित करेंगे l भाजपा जिला अध्यक्ष दिलीप पांडे ने बताया कि सांसद जी का प्रवास जिले के सभी मंडलों में प्रमुखता के साथ किया जाएगा l कार्यकर्ताओं ने आज मंडल स्तर की बैठक कर कल शक्ति केंद्र की बैठक और आने वाली 6 तारीख को पार्टी के स्थापना दिवस पर प्रत्येक मतदान केंद्र पर बैठक कर स्थापना दिवस का कार्यक्रम मनाएंगे l
आज के जनसंपर्क कार्यक्रम में शकुंतला प्रधान ज्ञानवती सिंह प्रकाश पालीवाल सरजू अग्रवाल अर्जुन सिंह विमल अग्रवाल केसरी अग्रवाल सुदामा विश्वकर्मा योगेश द्विवेदी राकेश द्विवेदी इंद्रपाल सिंह राजेश सिंह राजेंद्र विश्वकर्मा बहादुर सिंह भैया बहादुर सिंह प्रियंका मूनसिंह कुसुम सिंह चंद्र मोहन शुक्ला रामरूप मिश्रा सुशील मिश्रा एवं भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे l