लोकेशन उन्हेल, जिला उज्जैन, मध्य प्रदेश
संलग्न,
हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
एंकरसे
उन्हेल। भगवान हनुमान का जन्मोत्सव मंगलवार को नगर के अनेक हनुमान मंदिरों में श्रद्धा एवं उल्लास के साथ मनाया गया। वीर हनुमान बाग में स्थित मन्दिर पर अल सुबह रुद्राभिषेक एवं हनुमान सहस्त्रनाम के द्वारा अभिषेक कर श्रृंगार कर आरती की गई। छोटा बाजार स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर पर दिलीप वर्मा ने हनुमान जी की प्रतिमा का आकर्षक श्रृंगार किया।दिन में पूजन अभिषेक कार्यक्रम संपन्न हुआ।रात्रि 8 बजे महाआरती के पश्चात प्रसाद वितरण किया गया। महाआरती में बड़ी संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। मराठा मोहल्ला स्थित इच्छापूर्ण हनुमान मंदिर पर खंडेराव लोकरे ने श्री विग्रह का भव्य श्रृंगार किया। रात्रि मे हनुमान चालीसा का पाठ कर महाआरती की गई। नगर के इन्गोरिया चौपाटी, पंचमुखी हनुमान मंदिर लालघाटी, पुराना बस स्टैंड, गंगा बाग, चोपड़ा, कस्बा मंदिर चौक आदि स्थानों पर हनुमान मंदिरों पर भी सुबह से ही दर्शनार्थि बड़ी संख्या में पूजन ,दर्शन के लिए पहुंचने लगे।
इसरार कुरैशी,,
फोटो ,१ छोटा बाजार स्थित खेड़ापति हनुमान मंदिर,
फोटो २ वीर हनुमान मंदिर रामबाग,