कानपुर बगिया क्रॉसिंग में एक बड़े हादसे को रोकने के लिए ट्रेन रुकनी पड़ी : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर बगिया क्रॉसिंग में एक बड़े हादसे को रोकने के लिए ट्रेन रुकनी पड़ी : NN81

28/04/2024 | April 28, 2024 Last Updated 2024-04-28T05:26:51Z
    Share on

 खबर: कानपुर बगिया क्रॉसिंग में एक बड़े हादसे को रोकने के लिए ट्रेन रुकनी पड़ी।



कानपुर कल्यानपुर बगिया कासिंग पर पेट्रोल टैंक  क्रॉसिंग बंद होते समय ड्राइवर की जल्द बाजी के कारण बीच रेलवे लाइन में फस गया।

गेट कीपर की सूझ बुझ से आज एक बड़ा हादसा टाला जा सका, नही तो एक बडा नुकसान रेलवे का  हो सकता था एवम जान माल की हानि टाली जा सकी।

राहगीरों के अनुसार ट्रेन के आने का समय था गेट कीपर द्वारा समय से फाटक बंद किया जा रहा था उसी वक्त गुरदेव की तरफ से पनकी की तरफ जाने वाला एक पेट्रोल टैंकर ड्राइवर की जल्दबाजी के चलते वह बीच लाईन में फस गया तुरंत गेट कीपर की सूझ बुझ के चलते ट्रेन रोक टैंकर को निकलवाया गया जिस से ट्रेन पैसेंजर और आम राह चलते लोगो को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर