महानगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यक्रम समारोह में भाग लिया : NN81

Notification

×

Iklan

महानगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यक्रम समारोह में भाग लिया : NN81

28/04/2024 | April 28, 2024 Last Updated 2024-04-28T10:08:41Z
    Share on

 स्लग :----महानगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कार्यक्रम समारोह में भाग लिया ।


श्री योगेश जी महाराज से भी आशीर्वाद प्राप्त किया।



मनावर धार से हर्ष पाटीदार 



विओ :---ऊं नमो गंगायै विश्व रूपिणी नारायणी नमो नमः ।गंगा मैया को रोली, अक्षत ,पुष्प, लाल चुनरी नैवेद्य, धूप, दीप आदि अर्पित कर कार्यक्रम को आगे बडाया। शादी लग्न के पूर्व गंगा माता को मनाकर लाया गया।धार्मिक मान्यताओ के अनुसार मां गंगा लोगों के पापों का क्षय करके उन्हे एक जीवन मृत्यु के चक्कर से बाहर निकाल कर मोक्ष प्रदान करती है । श्री अरुण भार्गव, पंडित बंटी महाराज द्वारा मां गंगा स्तोत्र कहा गया। कुएं से मटकीयो से पानी तथा गंगाजल मिलाकर 21 मटकीयो में डाला गया तथा सभी माताऐ मां के रूप मे खेलती हुई आगे बढ़कर वापस आश्रम में आकर समापन किया। अखिल भारतीय नर्मदा ब्राह्मण महासभा द्वारा समाज को तीर्थक्षेत्र से दर्शन कराए जा रहे हैं ।यात्रा के अगुवाई इंदौर नगर निगम के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने की। महासभा इंदौर इकाई के अध्यक्ष प्रफुल्ल शर्मा ने बताया कि प्रथम चरण में समाजजनों ने मनावर के समीपस्थ श्रीबालीपुर धाम में बाबाजी ,माॅ अम्बे तथा नीलकंठेश्वर भगवान के दर्शन किए। आश्रम संचालक श्री योगेश जी महाराज महाराज से आशीर्वाद प्राप्त किए। ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष अनिल शर्मा,महामंत्री महेंद्र शुक्ला के साथ यात्रा के संगठन के पूर्व अध्यक्ष सुभाष महोदया, मुकेश शर्मा, जेपी शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रफुल्ल शर्मा ,संदीप शर्मा ,अमित शर्मा आदि मौजूद थे ।शुक्रवार को बालीपुर धाम में संत योगेश्वर महाराज की बहन सोनाली भार्गव के विवाह समारोह में भी हजारो गुरु भक्त शामिल हुए। अंबिका आश्रम श्रीबालीपुरधाम धाम में संत श्री योगेश महाराज के यहां पर बड़ी संख्या में गुरु भक्तालुओ के साथ इन्दौर नगर निगम महापौर पुष्यमित्र भार्गव शामिल हुए। महापौर ने रामायण पाठ भी किया।