*ब्रेकिंग न्यूज़ सिंगरौली सरई*
*खबर सूत्रों से*
*इस्टाटेक मिनरल कंपनी और ग्रामीणों के बीच आज हुई मारपीट*
सिंरौली जिले के सरई थाना क्षेत्र का पूरा मामला गोरा पंचायत जठ्ठाटोला का वहां पर इस्टाटेक मिनरल कंपनी के द्वारा 59 हेक्टेयर में पुनर्वास कॉलोनी बनना चाहती है। जो मध्य प्रदेश शासन शासकीय जमीन है। लेकिन वहां पर कई पुस्तकों से लोग घर बनाकर रह रहे हैं। लगभग 25 से 30 घर प्रभावित हो रही हैं। लेकिन गांव के लोग जमीन नहीं छोड़ना चाहते लेकिन कंपनी और प्रशासन का लगातार दबाव गांव के ऊपर बनाया जा रहा है जिसमें आज कुछ ग्रामीणों और कंपनी के बीच मारपीट भी हो गई है।
*पूरी घटना क्रम की जानकारी गोरा पंचायत के सरपंच राम सजीवन शाह एंव ग्रामीणों के द्वारा बताया गया कि हम लोग कई पुस्तकों से यहां बसे हुए और आज हमको हटाया जा रहा है आखिर हम कहां जाएंगे*
*सरई तहसीलदार चंद्रशेखर मिश्रा द्वारा बताया गया कि वहां की जमीन मध्य प्रदेश शासन की है। और 2022 में माननीय कलेक्टर साहब द्वारा आदेशित किया गया है मध्य प्रदेश शासन में जो लोग अवैध कब्जा किऐ हैं। उस जमीन को खाली कराया जाए माननीय कलेक्टर साहब के आदेशा अनुसार हमारे राजस्व के कर्मचारी जमीन का सीमांकन करने जाते हैं तो गांव के लोगों द्वारा गाली गलौज एवं उपद्रव करते हैं जिनके ऊपर उचित कार्यवाही भी किया गया है।*