देबोजित बनर्जी चीफ ब्यूरो रायपुर छत्तीसगढ़
NN81 रायपुर।होटल अशोका बिरयानी के संचालक आरोपी के.के.तिवारी गिरफ्तार
थाना तेलीबांधा क्षेत्रांतर्गत अशोका बिरयानी में घटित घटना में होटल संचालक को गिरफतार किया गया।
विवरण- थाना तेलीबांधा क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 18.04.2024 को होटल अशोका बिरयानी में घटित घटना में थाना तेलीबांधा के अपराध क्रमांक 291/24 धारा 304,34 भादवि. के मुख्य आरोपी एवं होटल के संचालक कृष्णकांत तिवारी को गिरफतार किया गया है तथा प्रकरण के दो अन्य आरोपी रोमिना मण्डल एवं रोहित चंद्र जो वर्तमान में जेल में निरूद्ध है जिनके रिहा होने पर प्रकरण में गिरफतार किया जायेगां
अशोका बिरयानी में दो होटल कर्मचारियों के मौत के मामले में पंजीबद्ध अपराध क्रमांक 291/24 धारा 304, 34 ipc में बिरयानी सेंटर के जी. एम. रोहित चंद्र व मैनेजर रोमिला मंडल की पुलिस द्वारा मामले में गिरफ्तारी की गई है। गिरफ्तार आरोपियों को माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया