NEWS NATION 81
संवाददाता गजेंद्र पटेल
लोकेशन जिला मंडला, विकासखंड बिछिया
*स्लग* मंडला के होनहार युवा नितिन ने किया जिले का नाम रोशन, UPSC परीक्षा में प्राप्त की सफलता
*एंकर* मंडला के प्रतिभावान युवा नितिन चंद्रोल ने अपने दूसरे प्रयास में संघ लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता अर्जित करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 700 वां रैंक हासिल किया है। आपको बता दें कि नितिन के पिता श्री विनोद चंद्रोल डाइट मंडला में एवं मां श्रीमती गीता चंद्रोल बंजरटोला स्कूल में शिक्षिका हैं। नितिन 2016 में आईआईटी बॉम्बे से पासआउट हैं । आपने बेंगलुरु में 2 साल और दुबई में 2.5 साल काम किया है एवं अपने भाई नवीन चंद्रौल के साथ मंडला में जीवीएन अकादमी शुरू की। आपकी इस सफलता पर जिला गौरवान्वित है एवं परिजनों मित्रों सहित जिले की कलेक्टर डॉ सलोनी सिडाना ने इस उपलब्धि पर बधाई दी हैं। न्यूज़ नेशन 81की टीम भी आपकी इस सफलता पर हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयां प्रेषित करता है।