*
नैनपुर
सत्येंद्र तिवारी न्यूज नेशन 81 के लिए नैनपुर से
99399424203
ओवर लोडिंग डंपर पर चौकी टाटरी पुलिस की कार्रवाई, 03 वाहनों पर 68 हजार रूपये चालान शुल्क*
नैनपुर - चौकी टाटरी पुलिस द्वारा आज चैकिंग के दौरान भारी वाहनों पर कार्रवाई की गयी। चौकी प्रभारी टाटरी उप निरीक्षक विकाश सिंह तोमर द्वारा अपनी टीम के साथ कार्यवाही करते हुए रेत एवं गिट्टी से भरे ओवरलोड डंपर वाहन पर कार्यवाही की गई। डंपर क्रमांक CG04PC1679 ओवरलोडिंग जिसपर चालान शुल्क 29000 रूपये, ओवरलोडिंग डंपर क्रमांक MP50H1435 से 21000 रूपये चालान शुल्क व ओवरलोडिंग डंपर क्रमांक MP50H1271 से चालान शुल्क 18000 रूपये कियें गयें। उक्त तीनो वाहनों से कुल 68 हजार रूपये चालान शुल्क लियें गयें।