लोकसभा निर्वाचन के लिये 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कर्मचारियों का किया गया प्रथम रेण्‍डमाईजेशन : NN81

Notification

×

Iklan

लोकसभा निर्वाचन के लिये 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कर्मचारियों का किया गया प्रथम रेण्‍डमाईजेशन : NN81

29/05/2024 | May 29, 2024 Last Updated 2024-05-29T04:54:12Z
    Share on

 लोकसभा निर्वाचन के लिये 04 जून को होने वाली मतगणना के लिए मतगणना कर्मचारियों का किया गया प्रथम रेण्‍डमाईजेशन



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट 




मतगणना के लिए 156 गणना सुपरवाईजर, 171 गणना सहायक, 165 माईक्रो आर्ब्‍जवर रिज़र्व सहित किये जायेंगे नियुक्‍त


लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिये दिनांक 04 जून 2024 को मतगणना किया जाना है। इस संबंध में आज मतगणना कार्य के लिए नियुक्‍त कर्मचारियों का प्रथम रेण्‍डमाईजेशन कलेक्‍टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सतेन्‍द्र सिंह की अध्‍यक्षता में संपन्‍न किया गया। जिसमें मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री प्रथम कौशिक, अतिरिक्‍त मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री विशाल सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति जिया फातिमा, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बमोरी श्रीमति शिवानी पाण्‍डे, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर गुना श्री रवि मालवीय, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर चांचौड़ा श्री विकास कुमार आनंद, सहायक रिटर्निंग ऑफिसर राघौगढ़ सुश्री आर. अंजली, एनआईसी डीआईओ श्रीमति नीरजा सक्‍सेना उपस्थित रहे।



लोकसभा निर्वाचन 2024 से संबंधित मतगणना के लिए ईव्‍हीएम गणना के संबंध में प्रथम रेण्‍डमाईजेशन डीआईओ द्वारा सॉफ्टवेयर के माध्‍यम से किया गया। जिसके तहत ईव्‍हीएम के माध्‍यम से गणना के लिए 156 गणना सुपरवाईजर एवं 171 गणना सहायक रिज़र्व सहित 327 कर्मचारी नियुक्‍त किये जायेंगे। इसी प्रकार मतगणना के लिए 165 माईक्रो ऑब्‍जर्वर भी नियुक्‍त किये जा रहे हैं, जिनका प्रशिक्षण को 29 मई 2024 एवं 31 मई 2024 को प्रशिक्षण शासकीय पी.जी. कॉलेज गुना में स्थित मास्‍टर ट्रेनर्स द्वारा मतगणना प्रक्रिया से संबंधित दिया जायेगा। आगामी द्वितीय रेण्‍डमाईजेशन में मतगणना दलों के कर्मचारी को विधानसभावार नियुक्ति की जायेगी एवं तृतीय रेण्‍डमाईजेशन में टेबल आवंटित की जायेगी।