*"चार प्रकरणों में 10 वर्ष से फारार आरोपी सुरसिंह पिता भंगडा कुक्षी पुलिस की गिप्त में "*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
कलम मेरी पहचान
कुक्षी। आगामी लोकसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुवे वरिष्ट पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा फारार आरोपियों को धरपकड हेतु चलाये जा रहे अभियान में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री इंद्रजीत बाकलवार एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कुक्षी श्री सुनिल गुप्ता के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी कुक्षी राजेश यादव नेतृत्व में चार अलग-अलग प्रकरण क्रमांक 372/2010 धारा 399,402 भादवि 1385/2012 धारा 49-क आबकारी एक्ट, 370/2013 धारा 341, 294, 302, 323, 34 भादवि व 25 आर्म्स एक्ट में व 596/2013 धारा 294,323,506 भादवि में 10 वर्ष से फारार चल रहे आरोपी सुरसिंह पिता भंगडा डावर जाति भील उम्र 50 वर्ष निवासी ग्राम गिरवान्या को मुखबीर की सूचना पर गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
*इस उल्लेखनीय सफलता में निरीक्षक राजेश यादव, सउनि लोकेश रायपुरिया, प्रआर 722 कुन्दनसिंह, प्रआर 440 वेस्ता सोलिया, आर 705 भुरसिंह, आर 247 प्रदीप, आर 886 अजय का विशेष योगदान रहा है।*
उल्लेखनीय कार्य के लिए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमारसिंह द्वरा टीम को पुरुषकृत करने की घोषणा की गई।