धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा धार शहर की जनता को आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने हेतु 10 पुलिस चीता मोबाईल (बाईको) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया : NN81

Notification

×

Iklan

धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा धार शहर की जनता को आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने हेतु 10 पुलिस चीता मोबाईल (बाईको) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया : NN81

03/05/2024 | May 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T14:49:53Z
    Share on

 *धार पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह के द्वारा धार शहर की जनता को आपातकालीन परिस्थिति में त्वरित पुलिस सहायता प्रदान करने हेतु 10 पुलिस चीता मोबाईल (बाईको) का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झंडी दिखाकर किया।* 

 

धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




  

धार शहर में अति संवेदनशील स्थान जैसे-भोजशाला, विभिन्न समुदाय द्वारा समय-समय पर आयोजित जूलूस/रेली व VVIP भ्रमण को दृष्टिगत रखते हुए धार शहर में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस कप्तान धार द्वारा धार शहर में पुलिस ड्यूटी हेतु 10 चीता मोबाईल (मोटर सायकल) को लांच किया। 

प्रत्येक चीता मोबाईल को हूटर (पुलिस सायरन), हेलमेट, बाडीगार्ड, केन, वायलेस रखने हेतु मार्डन पुलिसिंग पैटर्न पर आधारित स्पेशल डिजाईन किया गया है।  

10 चीता मोबाईलो को थाना कोतवाली व थाना नौगांव क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाने में उपयोग किया जावेगा, प्रत्येक चीता मोबाईल पर 02 जवान मुस्तैक रुप से तैनात रहेंगे।


चीता मोबाईल का मुख्य कार्य धार शहर किसी भी प्रकार की छोटी-बडी घटना, दुर्घटना, आपातकालीन परिस्थिति में शहर की विभिन्न कालोनियो/बस्तियों व सकरी गलियो में घटना स्थल पर तत्काल पहुचकर पीडित को पुलिस की प्राथमिक सहायता उपलब्ध कराने सहायता देगी।