समाज सेवी शेषणारायण मुकाती की 104 वर्षीय माताजी ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई घर पर मतदान की सुविधा का लाभ लिया : NN81

Notification

×

Iklan

समाज सेवी शेषणारायण मुकाती की 104 वर्षीय माताजी ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई घर पर मतदान की सुविधा का लाभ लिया : NN81

02/05/2024 | May 02, 2024 Last Updated 2024-05-02T18:20:47Z
    Share on

 समाज सेवी शेषणारायण मुकाती की 104 वर्षीय माताजी ने निर्वाचन आयोग द्वारा दी गई घर पर मतदान की सुविधा का लाभ लिया


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 


घर आकर मतदान करवाया



वरिष्ठ समाज सेवी श्री शेषनारायण मुकाती जी की माता जी श्रीमति सूरज बाई मुकाती जिनकी उम्र 104 साल की है जिन्होंने बूथ क्रमांक 174 वार्ड 12 से लोकसभा चुनाव के लिए घर से ही अपना मत दिया इस अवसर पर चुनाव आयोग की पूरी टीम ने पूरी मतदान की सुविधा उपलब्ध करवा कर मतदान करवाया। पूज्य माताजी को इस उम्र में भी मतदान को लेकर कितना उत्साह है देखने को मिला।मतदान न करने वाली को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री धारा सिंह पटेल जी,  सोदान सिंह जी (सरपंच),  विक्रम मेवाडा जी,  गजराज सिंह ठाकुर जी, राकेश प्रजापति आदि उपस्थित थे।


इस अवसर पर मोजूद सभी गणमान्य ने भारत के निर्वाचन आयोग को बहुत बहुत धन्यवाद दिया की बुजुर्गों के लिए यह सुविधा दी।