इंदौर इस साल 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून के नियम आने के दो-तीन महीने बाद 14 लोगों को पहली बार भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट मिल गया है : NN81

Notification

×

Iklan

इंदौर इस साल 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून के नियम आने के दो-तीन महीने बाद 14 लोगों को पहली बार भारतीय नागरिकता का सर्टिफिकेट मिल गया है : NN81

18/05/2024 | मई 18, 2024 Last Updated 2024-05-17T19:25:00Z
    Share on

 रिपोर्ट पराग अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश   


             इंदौर इस साल 11 मार्च को नागरिकता संशोधन कानून के नियम आने के दो-तीन महीने बाद 14 लोगों को पहली बार भारतीय  नागरिकता का सर्टिफिकेट मिल गया है. ये पहली बार है जब सीएए के तहत शरणार्थियों को भारतीय नागरिकता मिली इसके बाद इंदौर में रह रहे पाकिस्तानी सिंधी को नागरिकता मिलने की उम्मीद बंधी है जो 30 वर्षों से पाकिस्तान से इंदौर में आए शरणार्थियों की तरह रह रहे हैं  अभी 30000 सिंधियों को नागरिकता मिल चुकी है जो 30 वर्षों से रह रहे थे और 2000 लोगों ने और फॉर्म भरा हुआ है यह फॉर्म cAA के तहत आवेदन भरे जा रहे कानून के तहत 31 दिसंबर 2014 से पहले भारत आने वाले को ही नागरिकता मिल सकती है इंदौर में अब तक 30000 से अधिक पाकिस्तानी सिंधियों को देश की नागरिकता मिली है परंतु 10000 लोग अभी तारीख के कारण अप्लाई नहीं कर सकते हैं जो 31 दिसंबर 2014 के बाद भारत में आए हैं वह भारत सरकार से तारीख का संशोधन करने की उम्मीद लगाए  हैं नागरिकता नहीं मिलने से बच्चों को बड़े स्कूलों में प्रवेश नहीं मिलता है और बहुत सी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है रि