खनिज विभाग ने अवैध उत्‍खन्‍न करने पर 18 मोटर बोट एवं एक ट्रेक्‍टर ट्राली जप्‍त की : NN81

Notification

×

Iklan

खनिज विभाग ने अवैध उत्‍खन्‍न करने पर 18 मोटर बोट एवं एक ट्रेक्‍टर ट्राली जप्‍त की : NN81

19/05/2024 | May 19, 2024 Last Updated 2024-05-19T08:04:24Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


खनिज विभाग ने अवैध उत्‍खन्‍न करने पर 18 मोटर बोट एवं 

एक ट्रेक्‍टर ट्राली जप्‍त की




नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार शनिवार 18 मई को सिवनीमालवा के ग्राम डीमावर एवं बाबरी में खनिज विभाग ने पुलिस बल के सहयोग से बड़ी कार्यवाही करते हुए मोटर वोट से रेत का अवैध उत्‍खन्‍न पाए जाने पर 18 मोटर बोट जप्त किया एवं उन्हें पुलिस थाना शिवपुर की अभिरक्षा में रखा गया है। उक्त मोटर बोट के विरुद्ध प्रकरण पंजीबद्ध कर मध्यप्रदेश खनिज (अवैध उत्खनन, परिवहन तथा भंडारण का निवारण) नियम 2022 के प्रावधानों के अनुरूप कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में 17 मई को खनिज विभाग द्वारा सोहागपुर में एक ट्रैक्टर ट्राली को रेत का अवैध परिवहन करता पाए जाने पर जप्‍त किया गया। 


उक्त कार्यवाही में जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक कृष्ण कांत परस्ते, सिपाही हेमंत राज एवं पुलिस बल की महत्‍वपूर्ण भूमिका रही। जिला खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा खनिजों के अवैध उत्‍खन्‍न एवं परिवहन के विरुद्ध लगातार नियमित रूम से कार्यवाही की जा रही है।