वितरण ट्रांसफार्मर असफल होने की शिकायत टोल फ्री नं. 1912 पर दर्ज कराएं : NN81

Notification

×

Iklan

वितरण ट्रांसफार्मर असफल होने की शिकायत टोल फ्री नं. 1912 पर दर्ज कराएं : NN81

09/05/2024 | May 09, 2024 Last Updated 2024-05-09T15:27:23Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


वितरण ट्रांसफार्मर असफल होने की शिकायत टोल फ्री नं. 1912 पर दर्ज कराएं



सीहोर


मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने कहा है की मॉनसून सीजन के दौरान ऑंधी, बारिश एवं अन्य व्यवधान के कारण वितरण ट्रांसफार्मर असफल होने की शिकायतें 1912 पर दर्ज करा सकते हैं। उपभोक्ताओं के पास विद्युत ट्रांसफार्मर व्यवधान संबंधी शिकायतों को दर्ज कराने के लिए कॉल सेन्टर के टोल फ्री नंबर 1912 एवं मोबाइल एप ‘उपाय (UPAY) का विकल्प मौजूद हैं। उपभोक्ता इन विकल्पों में से किसी भी एक विकल्प का उपयोग कर ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में स्थापित वितरण ट्रांसफार्मर के असफल होने संबंधी शिकायतें या सूचना दर्ज करा सकते हैं। कंपनी ने कहा है कि उपभोक्ता शिकायत दर्ज कराने के लिए अपने मोबाइल में प्ले स्टोर के माध्यम से उपाय एप को डाउनलोड कर एवं उसके उपयोग से भी अपनी शिकायत आसानी से दर्ज करा सकते हैं अथवा 1912 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराने की सुविधा उपलब्ध है।