कारैक्कुडि तमिलनाडु में आयोजित अमर सेवा अलागप्पर ट्रॉफी 2024 नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज में मध्यप्रदेश की टीम बनी उपविजेता : NN81

Notification

×

Iklan

कारैक्कुडि तमिलनाडु में आयोजित अमर सेवा अलागप्पर ट्रॉफी 2024 नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज में मध्यप्रदेश की टीम बनी उपविजेता : NN81

27/05/2024 | May 27, 2024 Last Updated 2024-05-27T03:19:34Z
    Share on

 कारैक्कुडि तमिलनाडु में आयोजित अमर सेवा अलागप्पर ट्रॉफी 2024 नेशनल व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज में मध्यप्रदेश की टीम बनी उपविजेता



गुना जिले के पैरा खिलाड़ी दीपक शर्मा ने बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी वा स्टेट कोर्डिनेटर निभाई महत्वपूर्ण भूमिका




गुना जिला से गोलू सेन की रिपोर्ट



दिव्यांग क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ऑफ इंडिया के बैनर तले अलागप्पर यूनिवर्सिटी पैरा स्पोर्ट्स सेंटर एवं अमर सेवा संगम संस्था, तमिलनाडु द्वारा भारत में पैरा क्रिकेट के इतिहास में पहली बार नेशनल वनडे व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज अलागप्पर ट्रॉफी 2024 का आयोजन 17 से 21 मई तक किया गया जिसमें 4 राज्य की स्टेट टीमों ने शिरकत की जिसमें मध्यप्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र एवं मेजवान तामिलनाडु की टीमें शामिल रहीं।

मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम ने अपने लीग मैच के कढे मुकाबले में सभी टीमों को हराकर एवं काटें की टक्कर के सेमीफाइनल मुकाबले में तामिलनाडु को हराकर फाइनल मुकाबले में प्रवेश किया। एवं दूसरे ग्रुप से महाराष्ट्र की टीम ने फाइनल में प्रवेश किया।

अलागप्पर यूनिवर्सिटी पैरा स्पोर्ट्स सेंटर के क्रिकेट ग्राउंड में मध्यप्रदेश बनाम महाराष्ट्र के मध्य फाइनल मैच बारिश के कारण बाधित हुआ जो की देरी से शुरू हुआ जिसे 15 ओवर का रखा गया, पहले बैटिंग करते हुए महाराष्ट्र की टीम ने निर्धारित ओवर में 128/8 रन का लक्ष्य दिया जिसे मध्यप्रदेश की टीम ने चेज करते हुए 120/5 के लक्ष्य तक पहुंच सकी कांटे की टक्कर के मुकाबले में टीम को 8 रन से शिकस्त झेलनी पड़ी।

*म्याना जिला गुना के दीपक शर्मा s/o मनोज शर्मा ने बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी शानदार प्रदर्शन किया अपने क्षेत्ररक्षण से सभी दर्शकों का मन मोह लिया एवं स्टेट कॉर्डिनेटर के रूप में भी मैनेजमेंट में निभाई महत्वपूर्ण भूमिका। इससे पूर्व भी दीपक मध्यप्रदेश व्हीलचेयर क्रिकेट टीम को अपने शानदार प्रदर्शन से कई बार अपनी टीम को चैंपियन बनाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर चुके हैं।*

मध्यप्रदेश टीम के सभी खिलाड़ियों ने सकारात्मक ऊर्जा के साथ एकजुट होकर शानदार प्रदर्शन किया एवं उपविजेता का सम्मान हासिल किया। 


नेशनल वनडे व्हीलचेयर क्रिकेट सीरीज अलागप्पर ट्रॉफी 2024 हेतु मध्यप्रदेश टीम का 15 सदस्य खिलाड़ीयों का दल म.प्र. के विभिन्न जिलों से चयनित था जो कि इस प्रकार हैं शैलेंद्र यादव (कप्तान), स्टेट कॉर्डिनेटर व खिलाड़ी दीपक शर्मा, प्रभुदयाल प्रजापति, रामविशाल जाटव, संजय रजक, शुभम विश्वकर्मा, अनिल सिंघानिया, ईश्वरी प्रसाद, राहुल वंशकार, जगदीश कुशवाह, नीलेश यादव, डैनी पालमधु, शेख हसन, वीर बहादुर, एस्कॉर्ट बाबूलाल यादव हैं।

इस उपलब्धि के लिए व्हीलचेयर क्रिकेट एसोशियेशन मध्यप्रदेश के पदाधिकारियों एवं टीम के सहयोगियों व शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं प्रदान की।