दिन दहाड़े 3 बदमाशों ने लाखों रुपए लेकर फरार हो गए
धार एसपी मनोज कुमार सिंह जगह का मुआयना करते हुए
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
*कुक्षी के बड़वान्या में गत दिवस किराना व्यापारी संघ अध्यक्ष विशाल लूणकरण गुप्ता के मुनीम के साथ कट्टा अड़ाकर लगभग 4 लाख 32 हजार रुपए की हुई लूट की वारदात स्थल पर एसपी मनोज कुमार सिंह ने पहुंचकर निरीक्षण किया।*