45 डिग्री पारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना अपने दलबल के साथ निकले अतिक्रमण हटाने : NN81

Notification

×

Iklan

45 डिग्री पारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना अपने दलबल के साथ निकले अतिक्रमण हटाने : NN81

25/05/2024 | May 25, 2024 Last Updated 2024-05-25T13:15:22Z
    Share on

 45 डिग्री पारे में मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेश सक्सेना अपने दलबल के साथ निकले अतिक्रमण हटाने


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी



नगर में आज दिनांक 25/5/24 को अवकाश होने के बावजूद इस भीषण गर्मी में जहां लोग एसी कूलर से बाहर निकलने में घबरा रहे हे वही आष्टा के मुख्य नगर पालिक अधिकारी राजेश सक्सेना अपने दलबल के साथ निकले अतिक्रमण हटाने। इसके पूर्व भी नगर सेठ के निर्मित मोल के कागजात प्रस्तुत नही करने पर चेतावनी देकर 75000 रूपये जुर्माना कर 1 माह की मोहलत देकर चेतावनी दी थी।

आज अपने दल बल के साथ भोपाल नाके से शनि मंदिर तक  के अनेकों अवेध अतिक्रमणों को रेखांकित कर उन्हे 1 सप्ताह के नोटिस पर चेतावनी दी गई। साथ ही इस मुहिम में जुर्माना भी वसूल किया गया।


नगर में ही रहे निर्माण कार्यो में बिना अनुमति भवन निर्माण लगातार चल रहे हे । ऐसी मुहिम चलती रहना चाहिए।  

कन्नौद रोड पर लोगो ने रोड पर जीने लगाकर उपर की मंजिल किराए पर दे दी।

मुख्य नगर पालिका अधिकारी की मुहिम का स्वागत हे।

इस मुहिम में साथी कर्मचारी,ट्रेफिक पुलिस का सहयोग भी रहा।