सीहोर जिले में चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिये 73 चिकित्सा एवं 50 सीएचओ तैनात रहेगें : NN81

Notification

×

Iklan

सीहोर जिले में चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिये 73 चिकित्सा एवं 50 सीएचओ तैनात रहेगें : NN81

01/05/2024 | May 01, 2024 Last Updated 2024-05-01T05:58:45Z
    Share on

 लोकेशन सीहोर जिला पत्रकार आनंद अग्रवाल



सीहोर जिले में चुनाव प्रक्रिया के दौरान स्वास्थ्य इमरजेंसी के लिये 73 चिकित्सा एवं 50 सीएचओ तैनात रहेगें 




सीहोर


लोकसभा निर्वाचन 2024 के कार्य संपादन के लिए जिले में संसदीय क्षेत्र विदिशा, भोपाल, देवास के अंतर्गत चिकित्सा अधिकारियों, आयुष चिकित्सकों, सीएचओ की अनिवार्य डयूटी लगाई गई है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सभी चिकित्सकों को सख्त निर्देश दिये गये है कि निर्वाचन अवधि में कॉल आते ही (किसी भी मतदानकर्मी का स्वास्थ्य खराब होने पर) स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य कर्मीयों को (सीपीआर) की ट्रेनिंग दी गई है एवं जिला चिकि. / सिविल अस्प/सीएचसी अस्पतालों में बेड रिजर्व रखने की व्यवस्था की गई है एवं संपूर्ण जिलें में 108 एम्बुलेंस को मुस्तेदी से तैनात रहने एवं इमरजेंसी सेवायें देने के सख्त निर्देश दिये गये।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि तीनों संसदीय क्षेत्रों में अनिवार्य मेडिसीन की किट प्रदाय की गई है जिसमें मुख्यतः लाईफ सेवर मेडिसीन हृदयरोग, बीपीरोगों की दवाओं को सम्मिलित किया गया है। यदि चुनाव के दौरान कर्मचारियों का स्वास्थ्य खराब होता है तो उनके लिए किट में सम्मिलित दवाईयां एवं खुराक लेने की विधि भी बताई गई है। जैसे पैरासीटामोल टेबलेट 500 एमजी की दवा बुखार आने/ दर्द होने पर 01 ग्लास पानी के साथ ले, इसी प्रकार सिट्रीजीन 10 एमजी जुखाम, छींक या अन्य एलर्जी की स्थिति में 01 ग्लास पानी के साथ ले, टेबलेट डाईसाईक्लोमिन 20 एमजी की दवा पेट दर्द होने पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ लें टेबलेट मेट्रोनिडाजोल 400 एमजी की दवा दस्त अथवा पाचन संबंधी समस्या होने पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ, टेबलेट डोमपैरीडोन 10 एमजी की दवा उल्टी होने पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ दर्द होने पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ लें, टेबलेट डाइक्लोफेनेक 50 एमजी दवा दर्द होने पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ लें, ओआरएस पॉवडर दस्त अथवा अन्य डिहाईड्रेशन की स्थिति में 01 पैकेट 01 लीटर पानी में घोलकर पीते रहे, टेबलेट एम्लोडिपीन 5 एमजी की दवा बीपी बढ़ने पर, घबराहट होने पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ, टेबलेट मेटफार्मिन 500 एमजी शुगर बढ़ने पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ, टेबलेट आइसोसोरवाईड डाईनाइट्रेट 5 एमजी छाती में दर्द होने पर, हृदय आघात होने की संभावना पर 01 गोली 01 ग्लास पानी के साथ ले सकते है। 

सीएमओ ने बताया कि इसके अलावा सहायक रिटर्निंग ऑफिसर कार्यालय में विकासखण्ड द्वारा जमा की गई मतदान केन्द्रों के लिए मेडिसीन किट आष्टा, इछावर, सीहोर, बुदनी के लिए पूरा किट की व्यवस्था की गई है। और जिले में तीनों संसदीय क्षत्र में लगभग 123 चिकित्सा अधिकारी, आयुर्वेद,आयुष और आरबीएस के चिकित्सा और सीएचओ की भी डृयूटी लगाई गई है।