नर्मदापुरम में रबी एवं खरीफ तैयारियों के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 8 जून को : NN81

Notification

×

Iklan

नर्मदापुरम में रबी एवं खरीफ तैयारियों के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 8 जून को : NN81

26/05/2024 | May 26, 2024 Last Updated 2024-05-26T09:09:25Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो 


नर्मदापुरम में रबी एवं खरीफ तैयारियों के संबंध में संभाग स्तरीय समीक्षा बैठक 8 जून को




नर्मदापुरम कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में रबी 2023-24 की समीक्षा एवं खरीफ 2024 की तैयारी के लिए संभागस्तरीय बैठक का आयोजन नर्मदापुरम में 8 जून 2024 को किया जाएगा। बैठक में सुबह 10 बजे से अपरान्ह 1 बजे तक किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सहकारिता विभाग तथा संबंद्ध संस्थाओं, दोपहर 2 बजे से सांय 6 बजे तक उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण्सा विभाग, पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, मछुआ कल्याण एवं मत्स्य विभाग तथा संबंध संस्थाओं के साथ बैठक ली जाएगी।  

अवर सचिव मध्यप्रदेश शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग भोपाल आरके गणेश ने उक्ताशय की जानकारी देते हुए बताया है कि उक्तानुसार ही भोपाल में 7 जून, उज्जैन में 12 जून, ग्वालियर  में 14 जून, चंबल संभाग में 15 जून एवं सागर संभाग में 19 जून को संभागीय समीक्षा बैठको का आयोजन कृषि उत्पादन आयुक्त की अध्यक्षता में आयोजित की जायेंगी। बैठक में रबी 2023-24 में निर्धारित कार्यक्रम की प्रगति तथा खरीफ 2024 की तैयारी के संबंध में संभागीय, जिला अधिकारियों द्वारा जिलेवार प्रस्तुतीकरण किया जाएगा। बैठक में संभागयुक्त/कलेक्टर्स द्वारा रबी एवं खरीफ कार्यक्रमों के बारे में अपनी प्रतिक्रिया तथा खरीफ 2024 के लिए प्रस्तुत कार्यक्रम के संबंध में अपेक्षाओं पर चर्चा, इसके अलावा विभिन्न जिलो की अपनी-अपनी विशिष्टताओं के परिप्रेक्ष्य में उनकी प्रतिपूर्ति के लिए आवश्यक आदान व्यवस्था तथा एप्रोच में परिवर्तनों के संबंध में चर्चा की जाएगी। श्री गणेश ने प्रदेश के संबंधित विभागाध्यक्षो, संस्था प्रमुखो, संभाग आयुक्तो तथा जिला कलेक्टर्स से अपेक्षा की है कि वे आगामी खरीफ कार्यक्रम अधिक प्रभावी बनाने के लिए अपने-अपने स्तर की सूक्ष्मता से योजना बनाया जाना सुनिश्चित करें। उक्त समीक्षा बैठके मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश से प्राप्त अनुमति उपरांत आयोजित की जा रही है।