नैनपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 का मामला, अधूरा काम कर भूला ठेकेदार : NN81

Notification

×

Iklan

नैनपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 का मामला, अधूरा काम कर भूला ठेकेदार : NN81

19/05/2024 | मई 19, 2024 Last Updated 2024-05-19T03:23:12Z
    Share on

 नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424206



नैनपुर नगरपालिका के वार्ड नंबर 9 का मामला, अधूरा काम कर भूला ठेकेदार


आधी-अधूरी पड़ी सड़क से राहगीर हो रहे परेशान, गैस सिलेंडर से भरा वाहन पलटा



 नैनपुर - नगर पालिका परिषद द्वारा वार्ड नंबर 9 में सड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जिसका ठेका मनीष पड़वार को दिया गया है। बताया जा रहा है ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य को मनमाने तरीके से कराया जा रहा है, जो सड़क निर्माण कार्य हुआ है वह अधूरा छोड़ दिया गया है। जिसके चलते आमजनों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन वाहन चालक दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं।


ऐसा ही एक मामला विगत दिवस सामने आया है, जहां गैस सिलेंडर से भरा वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिससे घंटों तक जाम की स्थिति बनी रही। वार्डवासियों सहित राहगीरों के द्वारा नगर पालिका परिषद को इसकी जानकारी भी दी गई, लेकिन न तो नपा के जिम्मेदार


इस ओर ध्यान दे रहे हैं और न ही


ठेकेदार द्वारा कार्य पूर्ण कराया जा रहा है। गौरतलब हो कि लापरवाही वार्ड क्रमांक 14 व 9 को मुख्य मार्ग से जोड़ने के लिए यह एक महत्वपूर्ण सड़क है, इसी सड़क के होते हुए अनादी पार्क भी है, इस पार्क में शासकीय व सामाजिक कार्यक्रम आयोजित होते रहते हैं। किंतु नगर पालिका अपनी चुप्पी साधे बैठी है,


जिससे यह उजागर होता है कि ठेकेदार मनीष पड़वार से नगर पालिका के बहुत गहरे ताल्लुकात हैं। नगर पालिका अपने संबंधों के चलते आमजन को परेशान कर रही है, वार्ड वासियों का यहां तक कहना है कि रोड का निर्माण कार्य न किया जाकर पुरानी ही हालत में रहने देना था। कम से कम दिन प्रतिदिन होने वाली दुर्घटनाएं तो नहीं होती। इतना


STOP


ही नहीं वार्डवासियों द्वारा यह भी बताया गया कि इससे पूर्व भी ठेकेदार पड़वार द्वारा जो कार्य किए गए हैं वे भी गुणवत्ता को ताक पर रखकर हुए हैं, बावजूद इसके नपा द्वारा इन्हें निर्माण कार्यों का ठेका दिया जाता है। फिलहाल लोगों की नपा के जिम्मेदारों से मांग है कि सड़क निर्माण कार्य जो अधूरा पड़ा है उसे जल्द पूर्ण कराया जाए।


हमारे द्वारा नगर पालिका में लिखितशिकायत करने के बावजूद भी मनीष पड़‌वार से ही कार्य कराया गया, जिसका नतीजा है कि आज भी अधूरे पड़े कार्य की वजह से पूरावार्डइस सड़क निर्माण से परेशान है। यहां दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं हो रही है।


- पिंकी अजीत चौधरी, पार्षद