*मेरा बदनावर मेरा देश, स्वच्छ बदनावर, स्वस्थ बदनावर महोत्सव आयोजन की रुपरेखा तैयार*
*सर्व समाज दलगत राजनीती से दूर रह कर करेगा समुचा आयोजन*
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
बदनावर। मेरा बदनावर मेरा देश, स्वच्छ बदनावर, स्वस्थ बदनावर के उदेश्य को लेकर बदनावर विधायक के प्रयासों से क्षेत्र के सभी मतदाताओं के लिए, युवाओं, बच्चों, बुढों, महिलाओं, खिलाडियों, व्यवसायियों, विधार्थियों, किसानों, मजदूरों, प्रतिभाओं, कन्याओं, विधालयों, उत्पादकों, शिक्षाविदों, वेदाचार्यो, कलाकारों, वक्ताओं, सांस्कतिक संस्थाओं, खिलाडियों, गायन कलाकारों, डाक्टरों, लोक कलाकारों, फुटकर व्यापारियों, भारतीय संस्कति, फेशन डिजाइन, टापर बच्चों, सार्वजनिक संस्थाओं के लिए देश के विकास में योगदान देने वाले एवं क्षेत्र के सेवा भावी लोगेां के लिए मेरा बदनावर मेरा विकास, मेरा बदनावर मेरा देष के तहत, बदनावर के सर्वागीण विकास के आल एन वन मेले का आनंद महोत्सव मनाए जाने को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रमुख रुप से संदीप शेखावत, आत्माराम जाट, अभिषेक मोदी, देवपालसिंह जादव, मुकेश होती, महेश पाटीदार, जिम्मीबना, सोनू जाट, नितीन सांखला,अर्जुन सालवी , चमनसिह,कृष्णा पंवार, संदीप चंद्रावत, राजेन्द्र जाट, अनुप जैन, जितेद्र जोशी, आषिश बोकडिया, दिलीप निनामा, प्रकाश निनामा, मनोहर मकवाना सहीत कई कार्यकर्ता मौजूद थे।
बदनावर के सर्वागीण विकास हेतु आगामी दिनों में विधानसभा स्तरीय आल इन वन महोत्सव का आयोजित करने के प्रस्ताव पर विचार विर्मश किया गया। मेला दलगत राजनीती से दूर रखकर सभी वर्ग के लिए रहेगा। मेरा बदनावर, मेरा देश, स्वच्छ बदनावर, स्वस्थ बदनावर को ध्यान में विधानसभा क्षेत्र की लगभग ढाई लाख लोगों के हितार्थ गतिविधियॉ की जाएगी। बदनावर महोत्सव काफी वृहद स्तर पर होगा।
गतिविधियॉ महिला, बच्चे, बढे सभी वर्ग के लिए होगी-
मेरा बदनावर मेरा देश, मेरा बदनावर मेरा योगदान के तहत क्षेत्र के सभी मतदाताओं के लिए, युवाओं, बच्चों, बुढों, महिलाओं, खिलाडियों, व्यवसायियों, विधार्थियों, खिलाडिया, किसानों, मजदूरों, प्रतिभाओं, कन्याओं, विधालयों, उत्पादकों, शिक्षाविदों, वेदाचार्यो, कलाकारों, वक्ताओं, सांस्कतिक संस्थाओं, गायन कलाकारों, डाक्टरां, लोक कलाकारों, फुटकर व्यापारियों, भारतीस संस्कति, फेशन डिजाइन, टापर बच्चों, सार्वजनिक संस्थाओं के लिए देश के विकास में योगदान देने वाले एवं क्षेत्र के सेवा भावी लोगेां के लिए मेरा बदनावर मेरा विकास, मेरा बदनावर मेरा देष के तहत, बदनावर के सर्वागीण विकास के आल एन वन मेले गतिविधियॉ संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है। महोत्सव में बडे उधोग से फुटकर व्यापारी, धनवान, निर्धन, अन्न से जल तक, बडे से छोटे सभी वर्ग का विशेष योगदान रहेगा।
धार जिला संवाददाता महेश सिसोदिया
बदनावर का गोरव, पदमश्री, पदमभुशण, लोककला, चित्रकला, सुंदर बहुरानी सम्मान, टॉपर बच्चों को मेडल व बदनावर रत्न का सम्मान__
मेरी विधानसभा मेरा देश में क्षेत्र के सभी धर्म, समुदाय, जाति, वर्ग के लिए आयोजन किया जाएगा। जिसमें हमारी संस्कृति को कायम रखने हेतु कई प्रकार के कार्यक्रम संचालित होगे। जिसमें बदनावर का गोरव, बदनावर का पदमश्री, बदनावर का पदमभुशण, गायक सम्मान, लोककला सम्मान, फुटकारी व्यापारी सम्मान, चित्रकला सम्मान, श्रेश्ठ वेशभुषा, संुदर बहुरानी सम्मान, टॉपर बच्चों को मेडल व बदनावर रत्न की उपाधी से सम्मानित किया जाएगा।
देश के विकास में बदनावर का योगदान-
बदनावर महोत्सव में मेरा बदनावर, मेरा देश स्वच्छता एवं स्वास्थ्य, शिक्षा को लेकर भी कई आयेाजन होगे। प्रथम कार्यकर्ताओं की बडी फौज तैयार कर देश विकास में योगदान देने वाले बदनावर के प्रत्येक व्यक्ति की उपलब्धीनुसार सम्मान किया जाएगा। इस महोत्सव का प्रमुख उदेश्य बदनावर विधानसभा को राश्ट्रीय स्तर अलग पहचान दिलाना है।