कायस्थ समाज अपने कुल देवता भगवान चित्रगुप्त जी का प्रकट उत्सव हर्ष उल्लास से मनाएगा।
रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी
आष्टा कायस्थ समाज अपने कुल देवता भगवान चित्रगुप्त जी का प्रकट उत्सव हर्ष उल्लास से मनाने की तयारी कर रहा है ! ज्ञातव्य हो कि 14 मई 2024 मंगलवार को भव्य शोभा यात्रा प्रातः 8 बजे चित्रगुप्त मन्दिर आष्टा से प्रारंभ होगी तथा गोकुलधाम आष्टा जावेगी ! भगवान चित्रगुप्त जी की आरती के पश्चात प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम होगा इसमें कक्षा 10 वीं 12 वीं नीट और गेट परीक्षा में उच्च स्थान प्राप्त करने वाले कायस्थ बालक बालिका सम्मानित होंगे तथा सहभोज भी आयोजित होगा! कायस्थ महासभा अध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव मन्दिर समिति अध्यक्ष नरेश भैया माथुर द्वारा जानकारी प्रदान की गई! समाज के वरिष्ठ जी. के. माथुर, मनोहर श्रीवास्तव ,डॉक्टर राजेंद्र श्रीवास्तव,राजेश सक्सेना (CMO) ,दिनेश माथुर, नरेंद्र माथुर प्रदीप माथुर संजय हजेला, गोविंद श्रीवास्तव, सोनू श्रीवास्तव, भावना श्रीवास्तव अर्चना माथुर, नम्रता माथुर ने सभी समाज जनो से परिवार सहित सहभागिता की अपील की है!