दुर्गा चौहान दुल्हन हल्दी रस्म की हुई मतदान करने गई : NN81

Notification

×

Iklan

दुर्गा चौहान दुल्हन हल्दी रस्म की हुई मतदान करने गई : NN81

14/05/2024 | May 14, 2024 Last Updated 2024-05-14T17:54:57Z
    Share on

 स्लग  :- दुर्गा  चौहान  दुल्हन हल्दी रस्म की हुई मतदान करने गई।

आदिवासी जनजाति परंपरा को निभाते


हुए एवम संविधान  के नियमो का पालन  करते हुए 13 मई को मतदान किया ।

मनावर  धार  से हर्ष पाटीदार  की रिपोर्ट। 


विओ :---लोकतंत्र की रक्षार्थ, जनजाति परंपरा को निभाते हुए तथा देश की समृद्धि एवम विकास के लिए मतदान किया। ऐसा शासन बने,जिसमे मानवता की रक्षा हो सके ।इसलिए हल्दी की रस्म  मे तथा जनजाति परंपरा को निभाना एवम संविधान की अधिकारों का प्रयोग करते हुए कडकती धूप में 2:00 बजे मतदान केंद्र क्रमांक 82 प्राथमिक विद्यालय मनावर  मे मतदान देकर अपना कर्तव्य  निभाया। 


 दूसरी ओर  मनावर के दक्षिण-  पश्चिम  क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 13 में भीमाशंकर शर्मा जाति ब्राह्मण  ने मतदान किया।  वे चल फिर नहीं सकते । बीमारी के चलते उनका एक पाव काट दिया गया था ।इस स्थिति  मे पुलिस  एवम अन्य  कार्यकर्ता ने 

उठाकर  कन्या प्राथमिक विद्यालय  मनावर में मतदान करवाया । भीमाशंकर रिटायर्ड पटवारी  है तथा 85 से अधिक उम्र के  है।