केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-अ' में दन्त रोग से पीडित निरूद्ध बंदियों के लिए दन्त रोग शिविर का आयोजन किया गया : NN81

Notification

×

Iklan

केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-अ' में दन्त रोग से पीडित निरूद्ध बंदियों के लिए दन्त रोग शिविर का आयोजन किया गया : NN81

20/05/2024 | May 20, 2024 Last Updated 2024-05-20T10:19:56Z
    Share on

 पत्रकार आनंद अग्रवाल जिला ब्यूरो


केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम खंड-अ' में दन्त रोग से पीडित निरूद्ध बंदियों के लिए दन्त रोग शिविर का आयोजन किया गया



नर्मदापुरम केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में समाज सेवी भावना विष्ट, के सहयोग से निरूद्ध दन्त रोग से पीडित बंदियों के दन्त रोग संबंधी जांच एवं उपचार के लिए शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में दन्त रोग विशेषज्ञ डॉ. शिवम गौर, चिकित्सक सहायक प्रिंस यादव, अवधेश सिंह, अनुपमा उईके द्वारा दन्त रोग से पीड़ित 62 पुरूष बंदी एवं 10 महिला बंदियों को जांच कर उपचार दिया गया एवं 01 बंदी के दाँत की सर्जरी की गई।

आयोजित शिविर के दौरान जेल अधीक्षक संतोष सोलंकी, उप अधीक्षक प्रहलाद सिंह वरकडे, अष्टकोण अधिकारी हितेश चंडिया, इन्दू राज साहू मेलनर्स एवं जेल स्टाफ / कर्मचारी उपस्थित रहे।