NEWS NATION 81:
संवाददाता गजेंद्र पटेल:
लोकेशन जिला मंडला विकासखंड बिछिया:
*सेवानिवृत शिक्षक को दी गई भावभीनी विदाई*
एंकर- बिछिया विकासखंड के अंतर्गत शासकीय हाई स्कूल बोकर में प्रधान अध्यापक पद पर पदस्थ श्री रमाकांत सरवटे को सेवानिवृत होने पर उनके विद्यालय स्टाफ के द्वारा स्कूल परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन रख सह विदाई दी गई l इस दौरान उन्हें कई प्रकार के उपहार एवं नर्मदा जी की सीनरी देकर सम्मानित भी किया गया l वक्ताओ नें कहां की सेवानिवृत्ति प्रधान अध्यापक श्री सरवटे एक कर्मठ,मृदुभाषी,व शिक्षा प्रेमी शिक्षक है l जिन्होंने छात्र-छात्राओं की शैक्षणिक विकास एवं संस्कृति तथा अनुशासन प्रदान करने में सदैव तत्पर रहे l वे 30 अप्रैल 2024 को शासकीय हाई स्कूल बोकर से सेवानिवृत हुए l इन्होंने 42 वर्ष की सेवा शिक्षा विभाग में दी तथा प्रधानअध्यापक पद से रिटायर हुए और वर्तमान में हाई स्कूल के प्राचार्य थे l
*ये रहे शामिल*
विदाई समारोह कार्यक्रम के कुछ इस पल में विद्यालय से कैलाश चंद पटेल, धीरेंद्र पटेल,धर्मेश पटेल, संजीत पटेल, हितेश पटेल, अनामिका पटेल नीलू पटेल, आशिमा पटेल,सीमा पटेल, रेखा पटेल, रागिनी पटेल, श्वेता पटेल के अलावा समस्त शैक्षणिक स्टाफ और विद्यार्थी गढ़ उपस्थित थे l