खबर कानपुर में महिला ने गंगा पुल से कूदकर जान देने की कोशिश
कानपुर के थाना जाजमऊ अंतर्गत एक 58 वर्षीय वृद्ध महिला ने देर शाम जाजमऊ गंगा पुल से कूद कर आत्म हत्या करने का प्रयास कर रही थी तभी वहां राहगीरों को शक होने पर महिला को पकड़ कर जाजमऊ पुलिस को सौंप दिया।वही पुलिस के पूछ ताछ में वृद्ध महिला ने अपना नाम सुधा अग्निहोत्री पत्नी राजेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री पता चकेरी राजा मार्केट कानपुर नगर बताया जाजमऊ पुलिस ने परिजनों से संपर्क किया महिला ने बताया बेटा शराब का लती है जिस कारण घर में आए दिन कलह होता है घरेलू कलह से ऊब कर आत्म हत्या करने जाजमऊ गंगा पुल पर आ गई थी पुलिस ने परिजनों और महिला को समझा बूझा कर घर भेज दिया गया।
संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर