नैनपुर
सत्येन्द्र तिवारी न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से
9399424203
श्रीमद् भागवत कथा का समापन आज
नैनपुर
नगर में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। थांवर कालोनी स्थित साईं मंदिर परिसर में यह धार्मिक अनुष्ठान विगत 6 मई से जारी है। जहां भागवत भूषण पंडित विजयानंद शास्त्री योगिराज भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन कर रहे है। कल की कथा में परीक्षित मुक्ति कथा का विस्तृत वर्णन किया गया। आचार्य श्री ने बताया कि 7 दिनों की कथा के उपरांत किस तरह राजा ■ परीक्षित को श्राप से मुक्ति मिली। द आपने बताया कि राजा परीक्षित ने एक ध्यानमग्न संत के गले मे यदि मृत सर्प नहीं डाला होता तो यह श्राप उन्हें नही मिलता। और जब राज पाठ त्याग कर जब राजा को वन में सुखदेव महाराज ने कथा श्रवण कराई
तब उन्हें श्राप से मुक्ति मिली। उन्होंने राजा परीक्षित की जन्म से लेकर मृत्यु तक कथा का विस्तार किया। कहा कि मनुष्य अपने कर्मों से ही अपनी मौत को नजदीक ले आता है। उन्होंने श्रष्टि के आरंभ एवं राजा मनु के संतानों की उत्पत्ति की कथा भी सुनाई । यहां कथा के दौरान प्रतिदिन अलग-अलग वृतांत पर कथा सुनाई गई। श्रद्धालुओं से कहा कि सत्य के मार्ग पर आगे बढ़े। आयोजित इस कथा माहात्म्य में नगर के श्राद्धालु अनवरत उपस्थिति के साथ पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं। आज पुर्णाहुति हवन और भंडारे के साथ इस कथा सरिता का प्रवाह का समापन किया जाएगा। आयोजकों ने श्रद्धालुओं से आज समापन अवसर पर अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर धर्मलाभ अर्जित करने की अपील की है।