अवैध शराब परिवहन के खिलाफ झाबुआ पुलिस कि बडी कार्यवाही : NN81

Notification

×

Iklan

अवैध शराब परिवहन के खिलाफ झाबुआ पुलिस कि बडी कार्यवाही : NN81

28/05/2024 | May 28, 2024 Last Updated 2024-05-28T10:27:07Z
    Share on

 पुलिस चौकी पिटोल थाना कोतवाली झाबुआ  

अवैध शराब परिवहन के खिलाफ झाबुआ पुलिस कि बडी कार्यवाही 

•         एक आरोपी गिफ्तार , पुछताछ जारी 

            

जिला संवाददाता महेश सिसोदिया 




झाबुआ।       पुलिस अधीक्षक महोदय श्री पद्म विलोचन शुक्ल द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारीयों को अवैध गतिविधियो पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री प्रेमलाल कुर्वे  व  एस.डी.ओ.पी. झाबुआ रुपरेखा यादव तथा निरी.राजुसिहं बघेल थाना प्रभारी झाबुआ के मार्गदर्शन मे द्वारा मुखबीर तंत्र को सक्रीय किया गया इसे हेतु टीमो का गठन किया जाकर  कर अवैध गतिविधियों पर नजर को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था इस तारतम्य में एसडीओपी झाबुआ तथा थाना प्रभारी झाबुआ के निर्देशन में पुलिस चौकी पिटोल द्वारा अपने मुखबीरो को सक्रिय किया गया था  दिनांक 27.05.2024 को मुखबीर सुचना प्राप्त हुई कि सुचना इंदौर – अहमदाबाद हाईवे रोड पर सर्वोदय ढाबे पर  एक ट्रक जिसमें अवैध रुप से शराब भरकर गुजरात तरफ जा रहा है मुखबीर कि सुचना पर चौकी प्रभारी इंदौर – अहमदाबाद हाईवे रोड ग्राम कालिया बडा मे सर्वोदय ढाबा पर पहुचे । चेकिंग के दौरान मुखबीर सुचना अनुसार ट्रक वाहन के चालक ने एक व्यक्ति से पुछताछ करते उनके द्वारा आनाकानी कि गई एवं कोई स्पष्ट जवाब न देते पुलिस चेकिंग से भागने से प्रयास किया गया जिसे पुलिस कि टीमों द्वारा त्परता पुर्वक घेराबंदी कर पकडा गया । वाहन  ट्रक क्रमांक RJ 11 GB 2565  में अवैध रुप से शराब का परिवहन किया जा रहा था  जिसमे इम्परियल ब्ल्यु व्हीस्की अंग्रेजी शराब कि 1300 पेटी कुल किमती 1,46,00,000/-  का मश्रुका जप्त किया जाकर प्रकरण में अग्रीम कार्यवाही जारी है । 

सहरानीय कार्य में योगदान – निरी. राजुसिहं थाना प्रभारी कोतवारी झाबुआ चौकी पिटोल से उनि पल्लवी भाबर, सउनि शैलेन्द्र शुक्ला, सउनि सुरसिहं चौहान, प्रआर. 323 दिलीप डावर, आर.192 अजीत डावर आर. 159 राकेश, आर. 08 मुकेश, आर. 592 गोपाल, आर. 39 कुबेरसिहं, आर. 141 प्रेम सिहं, आर. 118 अनसिहं भुरिया का सहरानीय योगदान रहा ।