रामकिशोर विश्वकर्मा को मिली प्रदेश की बड़ी जिम्मेदरी : NN81

Notification

×

Iklan

रामकिशोर विश्वकर्मा को मिली प्रदेश की बड़ी जिम्मेदरी : NN81

03/05/2024 | मई 03, 2024 Last Updated 2024-05-03T17:44:18Z
    Share on

 विदिशा लोकेशन सिरोंज


 संवाददाता बबलू विश्वकर्मा


 रामकिशोर विश्वकर्मा को मिली प्रदेश की बड़ी जिम्मेदरी



  बबलू विश्वकर्मा अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा महापंचायत मंडल सिरोंज ने बताया कि 30 /4/24को दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया था जिसमें संगठन पदाधिकारी और समाजजन मौजूद रहे संगठन की उपलब्धियां एवं कार्यों के  क्षणों का बखान हुआ एवं इसी बीच सर्वसम्मति से भाई साहब श्री राम किशोर जी को श्री विश्वकर्मा महापंचायत के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया जिसमें प्रदेश अध्यक्ष बनने से समाज एवं संगठन में नई दिशा का संचार होगा एवं एक मंच पर आकर विश्वकर्मा समाज विकास करेगी इन्हीं के साथ बहुत-बहुत शुभकामनाएं एवं बधाई वरिष्ठ नेतृत्व का बहुत-बहुत आभार व्यक्त किया


शुभाकांक्षी=


बबलू विश्वकर्माअध्यक्षश्री विश्वकर्मा महापंचायतमंडल सिरोंज


 देवेंद्र विश्वकर्मा युवा जिला अध्यक्ष श्री विश्वकर्मा महापंचायत विदिशा