सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा में समर कैम्प का आयोजन : NN81

Notification

×

Iklan

सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा में समर कैम्प का आयोजन : NN81

01/05/2024 | May 01, 2024 Last Updated 2024-05-01T11:16:06Z
    Share on

 सी.एम. राइज़ विद्यालय आष्टा में समर कैम्प का आयोजन


रिपोर्ट राजीव गुप्ता आष्टा जिला सीहोर एमपी 



आष्टा। सी.एम. राइज शासकीय उत्कृष्ट उमावि आष्टा में 01 मई से 12 मई 2024 तक समर कैम्प का आयोजन प्रतिदिन प्रातः 07 बजे से 09 बजे के मध्य किया जायेगा। शासन निर्देशानुसार सी.एम. राइज़ विद्यालयों में ग्रीष्मावकाश का सद्उपयोग के उद्देश्य से समर कैम्प आयोजित किए जा रहे है। जिसमें आज प्रथम दिवस 100 से अधिक विद्यार्थियों द्वारा समर केम्प में सहभागिता की गई। 

इस अवसर पर प्राचार्य मो. सितवत खान द्वारा बताया गया कि शासन द्वारा सी.एम. राइज़ विद्यालयों में समर केम्प का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों ने ग्रीष्म अवकाश का सदुपयोग करते हुए अपनी रूचि अनुसार प्रवीणता प्राप्त करने के प्रयास किए जायेंगे। वर्तमान में विद्यार्थियों का अधिकांश समय मोबाइल या कम्प्यूटर पर बीतता है। जिसके कारण वो खेलकूद एवं अन्य साहित्यक व सांस्कृतिक गतिविधियों में ठीक से सहभागिता नही कर पाते है। समर कैंप में खेलकूद, ललित कला एवं संगीत की कक्षाओं का आयोजन किया जायेगा। और विद्यार्थियों को इसका व्यवहारिक ज्ञान प्रदान किया जायेगा। खेलकूद के प्रभारी शिक्षक सुनंदा वर्मा और सतीश पुष्पद है। जिनके द्वारा खेलकूद की बारीकियां विद्यार्थियों को बताई जायेंगी और विद्यार्थी कबड्डी, खो-खो, सॉफ्टबाल, फुटबाल, क्रिकेट एवं योग आदि सीखेंगे। ललित कला के प्रभारी शिक्षक श्रीराम श्रीवादी द्वारा विद्यार्थियों को चित्रकला सिखाई जा रही है। इसी प्रकार संगीत की प्रभारी शिक्षक स्वाति राठौर द्वारा विद्यार्थियों को संगीत की जानकारी दी जा रही हैै और उनकों देश भक्ति गीत एवं प्रार्थनाएं सिखाई जा रही है। आज दिनांक 01 मई 2024 को विद्यालय में समर कैंप का शुभारंभ किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। 


प्राचार्य सितवत खान एवं समर कैंप के नोडल शिक्षक सतीश वर्मा ने विद्यार्थियों से कहा है, कि वो ग्रीष्म अवकाश का सदुपयोग करते हुए अधिक से अधिक संख्या में समर कैंप में सहभागिता करें एवं अपनी रूचि एवं क्षमता के अनुसार कौशल का विकास करें।