तेज बारिश और तपती गर्मी भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई : NN81

Notification

×

Iklan

तेज बारिश और तपती गर्मी भी लोगों के उत्साह को कम नहीं कर पाई : NN81

14/05/2024 | May 14, 2024 Last Updated 2024-05-14T10:03:25Z
    Share on

 रिपोर्ट इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर में तेज बारिश और तपती गर्मी भी लोगों का उत्साह को कम नहीं कर पाई


जो वोटिंग  बारिश होने से मतदान प्रभावित होने का डर था पर लोगों ने ना गर्मी देखी ना बारिश जमकर के मतदान करा दोपहर में इंदौर में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है और दोपहर के बाद तेज आंधी के साथ बारिश   के  चालू हो गई थी इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ बाईपास के आसपास के लोगों के साथ अन्नपूर्णा रोड पर भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी कुछ इलाकों में ओले भी गिर रहे थे मौसम विभाग ने इंदौर में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल रही थी शाम 6:00 बजे तक 61% वोटिंग हुई लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में इंदौरवासियों ने उत्साह दिखाया। इंदौर में 61 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।

यह पिछले चुनाव की तुलना में भले ही कम है, लेकिन वर्ष 2016 के लोकसभा चुनाव से अधिक है। तब इंदौर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान दिवस पर इंदौर में मौसम ने भी करवट ली। दोपहर में तेज गर्मी के कारण बूथ सूने रहे। शाम को जब लोग वोट देने के लिए निकले तो बारिश ने उसका रास्ता रोका। इसके बावजूद इंदौर में सम्मानजनक वोटिंग हुई है। रिपोर्टर पराग अग्रवाल इंदौर