रिपोर्ट इंदौर मध्य प्रदेश इंदौर में तेज बारिश और तपती गर्मी भी लोगों का उत्साह को कम नहीं कर पाई
जो वोटिंग बारिश होने से मतदान प्रभावित होने का डर था पर लोगों ने ना गर्मी देखी ना बारिश जमकर के मतदान करा दोपहर में इंदौर में गर्मी बहुत ज्यादा पड़ रही है और दोपहर के बाद तेज आंधी के साथ बारिश के चालू हो गई थी इसके बाद भी लोगों का उत्साह कम नहीं हुआ बाईपास के आसपास के लोगों के साथ अन्नपूर्णा रोड पर भी तेज हवा के साथ बारिश हो रही थी कुछ इलाकों में ओले भी गिर रहे थे मौसम विभाग ने इंदौर में येलो अलर्ट जारी किया हुआ है 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी भी चल रही थी शाम 6:00 बजे तक 61% वोटिंग हुई लोकतंत्र के सबसे बड़े उत्सव में इंदौरवासियों ने उत्साह दिखाया। इंदौर में 61 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया।
यह पिछले चुनाव की तुलना में भले ही कम है, लेकिन वर्ष 2016 के लोकसभा चुनाव से अधिक है। तब इंदौर में 56 प्रतिशत मतदान हुआ था। मतदान दिवस पर इंदौर में मौसम ने भी करवट ली। दोपहर में तेज गर्मी के कारण बूथ सूने रहे। शाम को जब लोग वोट देने के लिए निकले तो बारिश ने उसका रास्ता रोका। इसके बावजूद इंदौर में सम्मानजनक वोटिंग हुई है। रिपोर्टर पराग अग्रवाल इंदौर