भीनमाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवो किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं...किया निस्तारण : NN81

Notification

×

Iklan

भीनमाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवो किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं...किया निस्तारण : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T11:05:59Z
    Share on

 जालोर राजस्थान 

भीनमाल जालोर

संवाददाता

गेनाराम पारंगी 


भीनमाल अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के करीब आधा दर्जन गांवो किया दौरा ग्रामीणों की सुनी समस्याएं...किया निस्तारण*



 भीनमाल -अतिरिक्त जिला कलेक्टर दौलतराम चौधरी ने जसवंतपुरा उपखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांवो का किया दौरा, ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर मौके पर किया निस्तारण, दौरान गोशाला की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। एडीएम दौलतराम चौधरी ने पावली पहाड़पुरा कारलू  साविधर,गांव का दौरा कर आबादी क्षेत्र व ढाणियों में बसे लोगो के लिए बने जीएलआर का निरीक्षण कर पानी की आपूर्ति के बारे में जानकारी ली।


इस दौरान गोवंश के लिए बनी खेली को नियमित रूप से भरने के लिए विभागीय अधिकारियों व कर्मचारीओ हिदायत दी, फ्लोराइड मुक्त पानी की आपूर्ति के लिए लगे आरओ प्लांट का निरीक्षण कर संचालन और पानी की आपूर्ति की जानी हकीकत, पावली में पेयजल व बिजली आपूर्ति की शिकायत को सुना। एडीएम ने ग्रामीणों की  शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जलदाय व बिजली विभाग के अधिशाषी अभियंता और सहायक अभियंता को निस्तारण कर राहत प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान जसवंतपुरा एसडीएम रामलाल मीणा सहित जलदाय विभाग के अधिकारी रहे मौजूद।