टाटरी पुलिस ने दिलाया गरीब आदिवासी परिवार को न्याय : NN81

Notification

×

Iklan

टाटरी पुलिस ने दिलाया गरीब आदिवासी परिवार को न्याय : NN81

17/05/2024 | May 17, 2024 Last Updated 2024-05-17T11:23:05Z
    Share on

 *

नैनपुर

सत्येन्द्र तिवारी , न्यूज नेशन 81के लिए नैनपुर से

9399424203



टाटरी पुलिस ने दिलाया गरीब आदिवासी परिवार को न्याय* 



एंकर - नैनपुर - लंबे समय से मंडला जिले में रेत की अवैध खदान है संचालित हो रहे हैं जिसके चलते इंद्री टाटरी क्षेत्र में भी रेट माफिया सक्रिय है हाल ही के दिनों में रात में ट्रैक्टरों के माध्यम से जंगल से रेट निकल जा रही थी जिसमें एक गरीब आदिवासी परिवार की लड़की ट्रैक्टर ड्राइवर के द्वारा मार दी गई और बाद में परिजनों पर दबाव देकर बम्हनी थाने में जीरो  में मामला दर्ज कर टाटरी चौकी भेज दिया गया टाटरी चौकी प्रभारी विकास सिंह तोमर के द्वारा सूक्ष्मता से मामले की जांच कर दोषियों को ढूंढ निकाला और गरीब आदिवासी परिवार को न्याय दिलाने के लिए कृत संकल्पित हो पड़े मामले की जांच पड़ताल में टैक्टर मालिक टैक्टर चालक और रेत माफिया के नाम से मशहूर कालीचरण को आरोपी बनाया गया। जिनके ऊपर धारा 304( 2) ipc के तहत मामला दर्ज कर नैनपुर न्यायालय में पेश किया गया