संकिसा ।फर्रुखाबाद नवाबगंज थाना क्षेत्र ग्राम अठसेनी में बिजली विभाग के कर्मचारियों द्वारा लाइन जोड़ने हेतु लाइनमैन ने ग्रामीण को ही पोल पर चढ़ा दिया,
लाइनमैन ने कहा कि मैंन सिडडाउन ले लिया है।मैं पोल पर चढ़ नहीं पाता हूं।आप चढ़ जाओ और काम कर दो ग्रामीण पोल पर चढ़ गया।और काम करने लगा, अचानक से लाइट आ गई, जिससे ग्रामीण आदेश कुमार उर्फ पिंकू सक्सेना करंट की चपेट में आ गया,परिजनों ने एम्बुलेंस द्वार नवाबगंज chc में भरती कराया जहाँ से लोहिया रेफर कर दिया गया और घायल आदेश कुमार को लोहिया अस्पताल में भर्ती कराया
करंट लगने की सूचना परिजनों ने जब बिजली विभाग के कर्मचारियों को दी तो कर्मचारियों ने अपना पल्ला झाड़ने हुए कहा कि मेरे कहने पर ऐसा कार्य नहीं किया गया।
फर्रुखाबाद से संवाददाता -
शैलेश कुमार यादव