खबर: राष्ट्रीय खेल पदक विजेता अभिषेक यादव को मिला आउट ऑफ टर्म प्रमोशन और इंक्रीमेंट।
कानपुर। गोवा में पिछले वर्ष 29 अक्टूबर से 2 नवम्बर तक हुए राष्ट्रीय खेलों की टेबल टेनिस स्पर्धा के युगल में रजत पदक विजेता कानपुर के अभिषेक यादव को उनकी कार्यरत बैंक आफ इंडिया में शनिवार सम्मानित करने का साथ ही इंक्रीमेंट व आउट आफ टर्न प्रमोशन मिला है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2021 में बैंक आफ इंडिया में अभिषेक यादव का चयन हुआ था। राष्ट्रीय खेलों में पदक जीतने के उपलक्ष्य में जोनल मैनेजर प्रशांत कुमार और एचआर अनुराग द्वारा अभिषेक को नगद प्रोत्साहन, वेतन वृद्धि के अतिरिक्त आउट आफ टर्न प्रमोशन दिया गया है। अभिषेक ने इसके लिए हेड आफिस का आभार जताया है।
संवाददाता: सुरजीत सिंह यादव, कल्याणपुर, कानपुर नगर