यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु गुना पुलिस द्वारा शहर में निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाईक रैली : NN81

Notification

×

Iklan

यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु गुना पुलिस द्वारा शहर में निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाईक रैली : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T14:51:57Z
    Share on

 यातायात नियमों के प्रति जागरूकता हेतु गुना पुलिस द्वारा शहर में निकाली हेलमेट जन जागरूकता बाईक रैली


गुना कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रैली को किया खाना



जिला गुना से गोलू सेन की रिपोर्ट




माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम एवं सडक दुर्घटनाओं में मृतकों व घायलों की संख्या में कमी लाए जाने के लिए आमजनता के बीच सडक सुरक्षा और यातायात नियमों इत्यादि के प्रचार-प्रसार करने हेतु दिए गए निर्देशों के तहत गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा जिले में आमजनता के बीच सडक सुरक्षा एवं यातायात नियमों का प्रचार- प्रसार कर जागरूक करने के निर्देश दिए गए हैं। निर्देशानुसार आज दिनांक 28 मई 2024 को गुना यातायात थाना के तत्वाधान में पुलिस द्वारा शहर में हेलमेट जनजागरुकता रैली निकाली गई। उक्त रैली को गुना कलेक्टर डॉ. श्री सत्येन्द्र सिंह एवं गुना पुलिस अधीक्षक श्री संजीव कुमार सिंहा द्वारा शाम 06.00 बजे पुलिस अधीक्षक कार्यालय से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया जो कैंट थाना, कैंट चौराहा, हनुमान चौराहा, हाट रोड, सदर बाजार, सुगन चौराहा, जयस्तंभ चौराहा, जज्जी बसस्टैंड, वापस जयस्तंभ चौराहा, तेलयानी, हनुमान चौराहा होते हुए अंबेडकर चौराहा स्थित यातायात थाना पहुंचकर समाप्त हुई। रैली के दौरान यातायात जागरुकता स्थ पर लाउड स्पीकर एवं रैली में शामिल पुलिस कर्मियों द्वारा अपने हाथों में ली हुई तख्तियों के माध्यम से यातायात नियमों का पालन करने एवं इनका उल्लंघन करने पर होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में प्रचार-प्रसार कर लोगों


यातायात जागरूकता स्थ


को जागरूक करने का प्रयास किया। इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री प्रथम कौशिक, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गुना श्री मान सिंह ठाकुर, एसडीओपी गुना श्री विवेक अष्ठाना, रक्षित निरीक्षक श्रीमती पूजा उपाध्याय, कोतवाली टीआई अनूप कुमार भार्गव, कैंट टीआई दिलीप राजौरिया, ट्रैफिक टीआई अजयप्रताप सिंह कुशवाह, सूबेदार हर्ष यादव, सूबेदार अविनाश उमरैया, सूबेदार मोनिका जैन, सूबेदार यशवंत रघुवंशी आदि अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।


यातायात नियमों का पालन करें, घर सुरक्षित पहुंचे, गुना पुलिस आपकी सुरक्षा में तत्पर