नटेरन समिति में खाद वितरण धांधली से किसान परेशान : NN81

Notification

×

Iklan

नटेरन समिति में खाद वितरण धांधली से किसान परेशान : NN81

18/05/2024 | May 18, 2024 Last Updated 2024-05-17T19:40:10Z
    Share on

 लोकेशन= जिला विदिशा मध्य प्रदेश

संवाददाता =महेंद्र रघुवंशी NN 81



नटेरन समिति में खाद वितरण धांधली से किसान परेशान 

नटेरन:- नटेरन प्राथमिक शक सहकारी समिति में गुरुवार से अचानक खाद यूरिया का वितरण  कर दिया गया जिससे किसानों में भारी आक्रोश दिखाई दिया। किसानों का कहना है कि समिति में हम 1 महीने से बार-बार निवेदन कर रहे थे कि हमें खाद ऊर्जा के लिए परमिट काट दिया जाए लेकिन समिति प्रबंधक ग्रीष्म एवं सहायक प्रबंधक महेंद्र रघुवंशी समिति प्रबंधक ग्रीष्मए  वासनिक दोबारा कह कर पल्ला झाड़ दिया जाता था कि आपका एटीएम की तरह कार्ड बना है जाएंगे उन्हें कार्ड से आपको खाद वितरण किया जाएगा लेकिन गुरुवार को अचानक खाद्य वितरण कर दिया गया एवं शुक्रवार को भी खाद वितरण कर दिया गया जिससे कि किसानों में भारी आक्रोश दिखाई दिया किसानों का कहना है कि समिति प्रबंधक दोबारा उनके खास खास किसानों को बुलाकर काट दिया जाता है और हम किसानों को सूचना तक नहीं दी जाती अब तो सोशल मीडिया का जमाना है लेकिन ना कोई मैसेज ना कोई कॉल समिति द्वारा किया जाता है और समिति दोबारा अपने चहेते किसानों को खाद यूरिया का वितरण कर दिया जाता है जिससे की समिति में एकदम किसने की भीड़ उमर जाती है फिर समिति प्रबंधक बचे हुए किसानों को नियम बताने लगते हैं और लाइन लगवाने लगते हैं जिससे कि छोटे किसानों को खाद यूरिया मिलने में महीना का समय लग जाता है 

*किसानो को सूचना देने नही है कोई माध्यम*

आजकल सोशल मीडिया के जमाने में भी नटेरन समिति रह गई है बहुत पीछे समिति द्वारा कृषि सक्रिय समिति के नाम से एक ग्रुप तो बना दिया गया है व्हाट्सएप पर लेकिन उसे ग्रुप का प्रयोग किसने को सूचना का आदान-प्रदान करने के लिए कोई उपयोग नहीं किया जाता जिससे कि किसानों को समय पर खाद यूरिया वितरण की जानकारी नहीं मिल पाती जिससे किसान काफी परेशान रहते हैं

*समिती प्रबधक ग्रीसमा*


मुझे जानकारी नहीं है अभी समिति में कितना खाद युरिया है किसानों को सूचना देने के लिए हमारे द्वारा कोई माध्यम नहीं है किस समिति पर आकर जानकारी ले सकते हैं

*सहायक प्रबंधक महेन्द्र रघुवंशी*

हमारे पास जितना खाद है उसका आज वितरण किया जाएगा बाकी किसानों को गाड़ी आने के बाद खाद मिल पाएगा