छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा
रिपोर्ट :- नानक राजपुत
स्लग :- बांधापारा निवासी दुल्हन हल्दी रश्म के समय कि मतदान, लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए मतदान को पहले दी प्राथमिकता।
लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग मे कई जगहों से मतदान की तस्वीरें सामने आइ, इनमें से एक तस्वीर मनमोहक रहि जहा शादी के समय एक दुल्हन ने हल्दी रश्म के दिन शरीर पर हल्दी लगी हुई पोलिंग बूथ पर वोट डालने पहुंची, क्युकी चुनाव के बीच शादियों का सीजन भी चल रहा है। बांधापारा निवासी अंजलि नेटी ने अपना अधिकार अपना मत लोकतंत्र को मजबूत बनाने व देश के सर्वागीन विकास के लिए अपने परिवार के साथ पोलिंग बूथ पहुंचकर अपने चहेते सांसद व प्रधानमंत्री के लिए मतदान किया। वही सभी लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी निभाने के लिए अपना जरूरी काम से पहले मतदान के लिए पहुंचे।