पीटीएस सागर में समर कैम्प का शुभारंभ : NN81

Notification

×

Iklan

पीटीएस सागर में समर कैम्प का शुभारंभ : NN81

20/05/2024 | May 20, 2024 Last Updated 2024-05-20T17:53:21Z
    Share on

 सागर मध्य प्रदेश समाचार पीटीएस सागर में समर कैम्प का शुभारंभ



आज दिनांक 20.05.2024 को पुलिस प्रशिक्षण शाला सागर में समर कैंप का शुभारंभ किया गया। समर कैंप में पुलिस परिवार के अधिकारियों / कर्मचारियों के 50 बच्चे सम्मिलित हुए। कैम्प का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक, पीटीएस सागर श्री दिनेश कुमार कौशल जी के द्वारा किया गया।


शुभारंभ के अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय के द्वारा बच्चो को बताया गया कि कैम्प में आप सभी को यूएसी, योगा, ध्यान पीटी एवं कम्प्यूटर का अभ्यास कराया जाएगा, जिससे आप सभी शारीरिक एवं मानसिक तौर से स्वस्थ रहे। इसके अलावा बच्चो को रूचि अनुसार जिम, क्रिकेट, फुटवाल, वालीवाल, शतरंज खेल का भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। समर कैंप के प्रति सभी बच्चे काफी उत्साहित रहे।

इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक श्री एस.एल. सिसौदिया, निरीक्षक अफरोज खान, कल्पना राजपूत, उनि दिनेश साहू, सूबेदार अनुज्ञा जैन, सउनि उमाशंकर दुबे, श्रीकृष्ण उदेनिया, मीना शुक्ला, प्रआर. पुष्पेन्द्र विष्ट, रणवीर सिह आरक्षक पवन वर्मा राजेश कुमार, सुरेश राणा एवं अन्य स्टाफ उपस्थित रहे।

अनिल तिवारी 

न्यूज़ नेशन 81 एम पी