रिपोर्ट पराग अग्रवाल इंदौर मध्य प्रदेश।
इंदौर में मेट्रो के लिए अभी जनता को साल के अंत तक का और इंतजार करना पड़ेगा भोपाल मेट्रो इंदौर से और पीछे चल रहा है इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट 31 किलोमीटर का ट्रैक प्रस्तावित है मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मेट्रो दौड़ने की रफ्तार तेज कर दी है इंदौर में पांच मेट्रो सिग्नल अलग-अलग स्पीड के ट्रायल तेज कर दिए हैं दिसंबर 2024 तक इंदौर की जनता को मेट्रो की सुविधा मिलने की उम्मीद है अधिकारियों का कहना है कि इंदौर में सभी कुछ प्लानिंग के अनुसार हो गया अगर तो दिसंबर 2024 तक जनता के लिए मेट्रो को शुरू कर दिया जाएगा मेट्रो शुरुआत में तीन-तीन डब्बे लगाए जाएंगे पर उनके स्टेशनों को छह डब्बे के अनुसार तैयार किया जा रहा है बाद में यात्रियों की संख्या बढ़ने पर मेट्रो में डब्बे बढ़ा दिए जाएंगे इंदौर मेट्रो को 'दुनिया की लीडिंग टेक्निक' (ऑटोमैटिक ग्रेड -4) के साथ डिज़ाइन किया गया है।
इसकी डिजाइनिंग में एआई को शामिल किया गया है। यह टेक्निक मेट्रो की सेफ्टी और एनर्जी सेविंग के लिए काम करेगी मेट्रो के हर कोच में आठ दरवाजे होंगे। इस मेट्रो में सीसीटीवी, एक डिस्प्ले यूनिट, एसी, लेटेस्ट लाइट कंट्रोल, पैसेंजर इमरजेंसी कम्युनिकेशन यूनिट जैसे फीचर दिए जाएंगे ताकि आपात स्थिति में यात्री ड्राइवर से बात कर सकें। पैसेंजर की आग से सुरक्षा के लिए ट्रेन का डिजाइन सबसे सुरक्षित लेवल यानी HL-3 लेवल से तैयार किया गया है। मेट्रो में फायर अलार्म, स्मोक अलार्म सिस्टम और अग्निशामक यंत्र भी लगाया गया है इंदौर मेट्रो प्रोजेक्ट के अंतर्गत इंदौर शहर में येलो लाइन का निर्माण किया जा रहा है। जिसकी लम्बाई 31.3 किलो मीटर है। इस लाइन में 8.7 किलो मीटर का अंडरग्राउंड भाग भी है। येलो लाइन में 21 एलिवेटेड स्टेशन हैं।।लोगों को मेट्रो का बेसब्री से इंतजार है कॉर्पोरेशन ने इंदौर में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त से सर्टिफिकेट जारी करने के लिए सितंबर 2024 की तारीख भी फिक्स कर रखी है सुरक्षा आयोग की अनुमति मिलने के बाद दिसंबर 2024 तक इंदौर जनता को मेट्रो कि सुविधा का तोहफा मिल जाएगा उसके रूट इस प्रकार से रहेंगे गांधी नगर, सुपर कॉरिडोर-6,5,4,3,2,1,
भवर कुआ चौराहा ,
एम् आर -10,
आई एस बी टी
चन्द्रगुप्त चौराहा
हीरा नगर
बापट चौराहा
मेघदूत गार्डन
विजय नगर चौराहा
मालवीय नगर चौराहा
शहीद बाग़
खजराना
बंगाली चौराहा
पत्रकार कॉलोनी
पलासिया। इंदौर मध्य प्रदेश से पराग अग्रवाल की रिपोर्ट