पुलिस बनकर घटनाओं को अंजाम देने वाला फर्जी पुलिसकर्मी मुठभेड़ में गिरफ्तार : NN81

Notification

×

Iklan

पुलिस बनकर घटनाओं को अंजाम देने वाला फर्जी पुलिसकर्मी मुठभेड़ में गिरफ्तार : NN81

06/05/2024 | May 06, 2024 Last Updated 2024-05-06T06:41:49Z
    Share on

 खबर: पुलिस बनकर घटनाओं को अंजाम देने वाला फर्जी पुलिसकर्मी मुठभेड़ में गिरफ्तार।



कानपुर में अरौल थानाक्षेत्र के मकनपुर सिथत दरगाह में मत्था टेकने आये मध्य प्रदेश के जायरीनों से फर्जी पुलिस कर्मी बनकर लूटपाट करने वालो को अरौल पुलिस ने देर रात मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया । मध्यप्रदेश फुटेराबाद ,दमोह निवासी वसीम खान द्वारा थाना अरौल पर लिखित तहरीर दी गई कि अज्ञात अभियुक्तगण द्वारा  उसके साथी सौरभ ताम्रकार  तथा आसिफ खान  के साथ गाली गलौज व मारपीट करते हुये फर्जी हत्या के मुकदमे मे फंसाने की धमकी देकर  दो लाख रूपये की मांग करते हुये ,जबरजस्ती अपनी गाडी मे बैठा लेने व बाद मे वादी को डराकर उनका क़ीमती सामान छीन लिए जाने की बात कही गयी ।अरौल पुल ऑपरेशन त्रिनेत्र के अंतर्गत जनसहयोग से लगवाये गये  250  से ज़्यादा सीसीटीवी कैमरो की फुटेज का अवलोकन करअपराधियों की पहचान करते हुए, उनकी तलाश शुरू की  ।उनकी घेराबंदी करने के लिए , पश्चिम जोन में सघन चेकिंग  प्रारंभ की गई । चेकिंग के दौरान , थाना क्षेत्र अरौल में विषधन रोड पर

लगाये गये बैरियर पर , इन अभियुक्तों की गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो इनके द्वारा बैरियर को टक्कर मारकर तेज रफ़्तार से गाड़ी भगायी गई , जिसका पुलिस द्वारा पीछा किया गया , अपने आप को घिरता देख, अभियुक्तों द्वारा अपनी गाड़ी रोड से एक आम के बाग़ में उतर दी गई और गिरफ़्तारी से बचने के लिए पुलिस टीम पर फायर कर भागने का प्रयास किया  , जवाबी फ़ायरिंग की कार्यवाही में एक अभियुक्त सूर्या@ सूर्यकांत  के पैर में गोली लगी और उसे और उसके बाक़ी 3 साथियों – दिव्यांशु, ऋषु,अमन को घेरकर मौक़े पर गिरफ़्तार कर लिया गया ।* जिस कार का प्रयोग इन अभियुक्तों द्वारा कल की आपराधिक घटना में किया था , आज भी उसी कार का इनके द्वारा इस्तेमाल किया जा रहा था ।

संवाददाता: विकास कुमार सिंह कानपुर नगर