जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
गंज बासौदा
4 5.2024
हेडिंग सब जेल मेंविधिक साक्षरता शिविर का आयोजन हुआ
गंज बासौदा नगर की उप जेल में विधिक साक्षरता सिविर का आयोजन किया गया जिसमें अतिरिक्त जिला न्यायाधीश श्री अनुराग द्विवेदी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कैदियों को कानूनी जानकारी देते हुए कहा की कानून ने प्रत्येक नागरिक को समान अधिकार एवं कर्तव्य दिये हैं जिनको अपनाकर हम एक जिम्मेदार नागरिक होने का परिचय दे सकते है साथ ही कैदियों को अपने विचार आचार में परिवर्तन लाकर अपराधिक जगत से दूर रहने की सलाह दी शिविर में उपस्थित न्यायाधीश श्री शशांक सिंह ने भी कैदियों की कानूनी समस्याओं ,शिकायतों को सुनकर उनका निराकरण किया अपने अधिकार एवं कर्तव्य के बाबत कैदियों को जागरूक किया साथ ही न्यायाधीश गण ने उपजैल गंजबासौदा का निरीक्षण किया