कानपुर में गंगा नदी में दो भाई डूबे, एक युवक की हुई मौत : NN81

Notification

×

Iklan

कानपुर में गंगा नदी में दो भाई डूबे, एक युवक की हुई मौत : NN81

30/05/2024 | May 30, 2024 Last Updated 2024-05-30T18:16:20Z
    Share on

 खबर: कानपुर में गंगा नदी में दो भाई डूबे, एक युवक की हुई मौत।



कानपुर नगर क्षेत्र में Ganga के घाटों पर डूबने का सिलसिला थम नहीं हो रहा है। शिवराजपुर के सरैया खेरेश्वर घाट पर गुरुवार सुबह दो सगे भाई स्नान करने के दौरान डूब गए। वहा मौजूद गोताखोरों ने एक को बचा लिया। जबकि दूसरा भाई डूब गया शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ग्रामीणों की मदद से गंगा से निकाले गए युवक को आनन फानन में सीएचसी ले जाया गया । जहां डॉक्टरों ने हैल्ट रिफर कर दिया।घटना की सूचना से घर में कोहराम मच गया। जानकारी के अनुसार मसवानपुर निवासी ब्रजकिशोर तिवारी के पुत्र प्रशांत तिवारी व मुकुल तिवारी दोस्त राजा बाबू, ऋषभ शर्मा और रोहित के गुरुवार सुबह गंगा नहाने के लिए शिवराजपुर के खेरेश्वर गए थे। घाट में किनारे पानी कम होने के कारण वह लोग बीच में नहाने चले गए। तभी गहराई में चले जाने पर दोनो भाई डूबने लगे । शोर सुनकर वहा मौजूद गोताखोरों नेप्रशान्त को बचा लिया। लेकिन मुकुल गंगा की धारा में समा गया। गोताखोर मुकुल की तलाश में जुट गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने जानकारी कर परिजनों को सूचना दी।पुलिस के अनुसार गोताखोरों ने तलाश शुरू की और प्रशांत को भी कुछ ही देर में तलाश कर बाहर निकाल कर उपचार के लिए सीएचसी भिजवाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक हैलट अस्पताल  रेफर कर दिया।


संवाददाता: विकास कुमार सिंहकानपुर नगर