न्यूज़ रिपोर्ट शाका नामदेव गुना
खबर गुना जिला मध्यप्रदेश से
आज पूरे गुना शहर में हर नाके नाके पर पुलिस प्रशासन कार्य देखने को मिला और आज लक्ष्मीगंज गुना में, संसदीय ज्योतिराज सिंधिया अथवा डॉक्टर मोहन यादव मुख्यमंत्री जनता के बीच भाषण देकर और कहा की यह मामा अगले महीने से ₹3000 लाडली बहनों को दिए जाएंगे और हर घर में गैस गैस उपलब्ध कराई जाएगी अभी गैस सिलेंडर ऑन से सप्लाई करवाया जाता था
सिंधिया जी ने बताया और पूरे मंच के आसपास पुलिस दल तैनात रहा हजारों संख्याओं में पब्लिक जनता ही जानता दिखाई दे रही है और सभी पुरुष व महिलाएं मोदी मोदी मोदी और भाजपा के नारे लगाएं