205 24
गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
स्लग-*त्रिमूर्ति जिनालय में मुनि संघ के सानिध्य में हुआ, आचार्य श्री विद्यासागर यति भवन का शिलान्यास*
*10 दिवसीय ज्ञान विद्या शिक्षण शिविर के समापन पर शिक्षकों के सम्मान के साथ हुआ पुरुष्कार वितरण*
मुनि श्री अजीत सागर जी महाराज जी द्वारा विशंभर परिवार को चांदी की गैंती प्रदान की
एंकर - गंज बासौदा: आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज के परम् प्रभावक शिष्य एवम् आचार्य श्री समय सागर जी महाराज के मंगल आशीर्वाद से स्थानीय बरेठ रोड पर स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर (त्रिमूर्ति जिनालय) मे मुनि अजित सागर जी महाराज मुनि नीराग सागर जी महाराज एवम् ऐलक विवेकानंद सागर जी महाराज के मंगल सानिध्य में आचार्य श्री विद्यासागर यति भवन का शिलान्यास किया गया त्रिमूर्ति जैन मंदिर के भूमि पूजन करने के लिए मुनि श्री अजीत सागर महाराज जी ने अपने कर कमल से विशंभरा परिवार को चांदी की गैंती प्रदान की चांदी की गैंती से भूमि पूजन कार्य प्रारंभ कराया गया। साथ ही 9 दिवसीय सर्वोदय सम्यक ज्ञान विद्या शिक्षण शिविर की परीक्षा का परिणाम घोषित कर पुरस्कार वितरण कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। जिसमे नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती शशि अनिल यादव , विश्व हिंदू परिषद के पूर्व केंद्रीय सह मंत्री एवम् भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य राजेश तिवारी , विधायक प्रतिनिधि एडवोकेट मुकेश रघुवंशी भी मौजूद रहे। मुख्य अतिथियों ने मुनि संघ के समक्ष श्रीफल समर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मूलनायक भगवान आदिनाथ का महा मस्तकाभिषेक एवम् बृहद शांतिधारा की गई उसके उपरांत संगीतमय पूजन मुनि संघ के सानिध्य में हुई। पूजन के उपरांत 9 दिवसीय सर्वोदय सम्यक ज्ञान विद्या शिक्षण शिविर के समापन पर परीक्षा आयोजित की गई जिसमें लगभग 300 शिविरार्थियों ने हिस्सा लिया। हर वर्ग की कक्षाओं में से प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को मंदिर प्रांगण में ही पुरुस्कृत किया गया। वही
शिक्षण शिविर में अध्यन कराने वाली ब्रह्मचारिणी दीदी और ब्रम्हचारी भाईयो का सम्मान आयोजकों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का कुशल नेतृत्व ब्रम्हचारी मयूर भैय्या ने किया वही त्रिमूर्ति जिनालय के अध्यक्ष आदेश जैन द्वारा उपस्थित श्रावक श्रेष्ठियों,आगंतुकों, अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।