ग्रामीणों ने वोटिंग का किया बहिष्कार : NN81

Notification

×

Iklan

ग्रामीणों ने वोटिंग का किया बहिष्कार : NN81

13/05/2024 | मई 13, 2024 Last Updated 2024-05-13T17:54:02Z
    Share on

 *ग्रामीणों ने वोटिंग का किया बहिष्कार 

ग्रामीणों का कहना हैं रोड नहीं तो बोट नहीं*



शाहजहांपुर विकास खण्ड बंडा के ग्राम पंचायत तिंदुआ नगरिया के गांव दिउहना में ग्रामीणों ने मिलकर बोटिंग का बहिष्कार किया इसका मुख्य कारण था गांव में विकास का ना होना ग्रामीणों से बातचीत करने में पता चला   ग्रामीणों ने कहाँ गांव  पिछले 15 सालों से कोई भी विकास कार्य गांव मे नहीं हुआ है  गांव के लोगो कि  मांग की जा रही है कि इस गांव के लिए मुख्य रोड पक्की सड़क बनाई जाए जिससे बच्चों को स्कूल आने-जाने में कोई समस्या ना हो ग्रामीण लोगों ने बताया अभी तक वर्तमान सांसद और विधायक गांव नहीं आए और कहाँ वर्तमान में कौन सांसद है और कौन विधायक है  ग्रामीणों ने कहाँ आज तक यह बात नहीं पता हैं कौन  विधायक और सांसद गांव में देखने तक नहीं आता है

ग्रामीणों ने यह मांग की है कि जिलाधिकारी शाहजहांपुर खुद आश्वासन देंगे की रोड बनाया जाएगा तभी वह मतदान करेंगे गाँव मैं 500 लगभग वोट  होंगे


 ग्राम मैं जनप्रतिनिधि एवं जयेश प्रसाद जागृति  प्रसाद फोन पर ग्रामीणों से मतदान करने की अपील की लेकिन ग्रामीण नहीं माने साथ ही  उप जिलाधिकारी  और क्षेत्राधिकार  एवं बंडा थाना प्रभारी मौके पर जाकर ग्रामीणों को समझाया किसी की बात नहीं सुनी उन्होंने चुनाव का बहिष्कार कर दिया  


ग्रामीणों ने 4.30 बजे तक एक ही बोट नहीं डाले 



 देवेंद्र कुमार शाहजहांपुर की रिपोर्ट