सर्प दंस से एक व्यक्ति कि मौत, लोड़ीबहरा का निवासी : NN81

Notification

×

Iklan

सर्प दंस से एक व्यक्ति कि मौत, लोड़ीबहरा का निवासी : NN81

10/05/2024 | May 10, 2024 Last Updated 2024-05-10T08:54:57Z
    Share on

 छत्तीसगढ़ पोड़ी उपरोड़ा

नानक राजपुत

स्लग :- सर्प दंस से एक व्यक्ति कि मौत, लोड़ीबहरा का निवासी, रात्रि भोजन करने के बाद बैठा था अपनी गली मे। बाइक से ही लाना पड़ा अस्पताल 



बांगो थाना के लोड़ीबहरा निवासी संतोष कुमार पिता राम विशाल कि सांप काटने से मौत हो गई, वह भी उस वक़्त ज़ब संतोष कुमार रात्रि भोजन करके अपने मित्रो के साथ गली मे बैठा था, परिजनों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक संतोष रोजी मजदूरी का कार्य कर्ता था, बीती रात वह काम से लौटने के बाद परिवार के सँग भोजन करने बैठा भोजन करने के बाद वह रोज कि तरह अपने कुछ साथियो के साथ गली मे बैठा हुआ था तभी उसे अपने कमर मे कुछ काटने का आभास हुआ उस वक़्त वह सर्प दंश से अनजान था कुछ समय बाद उसकी हालत नाजुक होने लगी और नशे पकड़ने लगे, परिजनों ने 112 को काल किया लेकिन किसी दूसरे केश मे बीजी होने के कारण वाहन उपलब्ध नहीं हो पाई लगभग आधे एक घंटे के बाद उसे बाईक से ही बैठाकर नजदीक के ही उप स्वास्थ्य केंद्र मे दाखिल कराया और प्राथमिक उपचार किया गया उस वक्त भी सभी सर्प दंश से अनजान थे लेकिन हालात और भी बिगड़ने लगी जिसे देखते हुए परिजन उसे पोड़ी समुदाईक स्वास्थ्य केंद्र लेके आये जहा इलाज के कुछ समय बाद संतोष कुमार को डॉ ने मृत घोषित कर दिया, डॉ ने कहा कि सर्प कि जहर पुरे शरीर मे फ़ैल चुकी थी, परिजनों द्वारा अगर समय पर संतोष को अस्पताल लाया गया होता तो सायद उसकी जान बच सकती थी,


इधर परिजनों ने भी कहा कि सर्प दंश का आभास नहीं हुआ था तभी नजदीक के अस्पताल मे इलाज करवा रहे थे अगर सही समय पर पोड़ी अस्पताल पहुंचते तो सायद संतोष को नहीं खोते, वही पीड़ित परिवार ने वाहन उपलब्ध नहीं होने का आरोप लगाते हुए बाईक पर ही संतोष को अस्पताल लाने कि बात कही।